मानसून में ऑयली स्किन और पिंपल्स से हैं परेशान! ये घरेलू उपाय आपके लिए साबित हो सकते हैं फायदेमंद

Edited By Updated: 07 Jul, 2025 02:12 PM

monsoon skin woes beat oily skin pimples with these home remedies

मानसून का मौसम जहां एक ओर गर्मी से राहत देता है, वहीं दूसरी ओर यह त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां भी ले आता है। हवा में बढ़ती नमी के कारण स्किन, खासकर चेहरे पर तेल चिपकने लगता है। इससे चेहरे पर गंदगी जमा होती है, रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और पिंपल्स की...

नेशनल डेस्क: मानसून का मौसम जहां एक ओर गर्मी से राहत देता है, वहीं दूसरी ओर यह त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां भी ले आता है। हवा में बढ़ती नमी के कारण स्किन, खासकर चेहरे पर तेल चिपकने लगता है। इससे चेहरे पर गंदगी जमा होती है, रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और पिंपल्स की समस्या बढ़ जाती है। ऑयली स्किन वालों के लिए यह मौसम और भी ज्यादा चुनौती भरा हो सकता है। अगर आप बार-बार पिंपल्स, एक्ने और ब्लैकहेड्स से परेशान रहते हैं, तो घरेलू उपाय आजमाना बेहद फायदेमंद हो सकता है। खासकर चावल का आटा और कुछ अन्य प्राकृतिक चीजें मिलाकर एक ऐसा फेस पैक तैयार किया जा सकता है, जो न केवल अतिरिक्त तेल हटाएगा, बल्कि आपकी त्वचा को साफ और चमकदार भी बनाएगा।

PunjabKesari

चावल का आटा: त्वचा के लिए वरदान

चावल का आटा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करते हैं। यह डेड स्किन सेल्स हटाकर त्वचा को चिकना बनाता है और रोमछिद्रों को गहराई से साफ करता है। इसके साथ ही यह त्वचा का पीएच बैलेंस बनाए रखने में भी मदद करता है। चावल का आटा प्राकृतिक तरीके से त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोख लेता है, जिससे चेहरा ज्यादा फ्रेश और मैट फिनिश में नजर आता है। इसीलिए मानसून के मौसम में चावल के आटे से बना फेस पैक एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

घर पर ऐसे बनाएं असरदार फेस पैक

इस शानदार फेस पैक को तैयार करने के लिए ये चीजें चाहिए:

ये भी पढ़ें- Google दे रहा है इन यूज़र्स को ₹8500, जानिए आप भी कैसे पा सकते हैं ये पैसे

PunjabKesari

बनाने का तरीका:

एक कटोरी में चावल का आटा और मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें नींबू का रस मिलाएं। अब धीरे-धीरे गुलाबजल मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। इस पैक को अपने साफ चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। सूखने के बाद ठंडे पानी से हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरा धो लें।

ये भी पढ़ें- ओवैसी ने EC की प्रक्रिया पर उठाए गंभीर सवाल- '2024 की मतदाता सूची को क्यों नहीं बनाया जा रहा आधार'

बेहतर परिणामों के लिए टिप्स

इस पैक का सप्ताह में 2 से 3 बार उपयोग करने से ऑयलीनेस कम होती है, पिंपल्स की समस्या कंट्रोल में रहती है और स्किन हेल्दी व साफ नजर आती है। इस पैक में मौजूद सभी प्राकृतिक तत्व त्वचा को पोषण देते हैं और किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं छोड़ते। अगर आप चाहें तो इस पैक में थोड़ी सी हल्दी भी मिला सकते हैं, जो एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है और पिंपल्स से लड़ने में मदद करती है.

याद रखने योग्य बात-

 मानसून में त्वचा को ऑयलीनेस और पिंपल्स से बचाने के लिए केवल फेस पैक ही काफी नहीं है. इसके साथ-साथ हेल्दी डाइट, भरपूर पानी पीना और त्वचा की रेगुलर क्लीनिंग भी बहुत ज़रूरी है। रासायनिक प्रोडक्ट्स की बजाय प्राकृतिक उपाय अपनाकर आप अपनी स्किन को मानसून के मौसम में भी चमकदार और हेल्दी बनाए रख सकते हैं।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!