यू लुक हैंडसम! कहकर होटल बुलाया, फिर शुरू हुआ गंदा खेल — डेटिंग ऐप स्कैम का खुलासा

Edited By Updated: 07 Jul, 2025 09:11 AM

mumbai  young men high tech fraud racket girls  restaurants dating app

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक हैरान कर देने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जहाँ डेटिंग ऐप का इस्तेमाल युवकों को जाल में फंसाने के लिए किया जा रहा था। इस हाईटेक ठगी रैकेट में लड़कियां सबसे अहम किरदार निभा रही थीं, जो पहले तो प्यार और दोस्ती के...

मुंबई:  यू लुक हैंडसम! — इस लाइन से शुरुआत होती थी और फिर लड़कों को होटल में बुलाकर ठगी का शिकार बनाया जाता था। मुंबई में एक ऐसा स्कैम सामने आया है जहां डेटिंग ऐप के ज़रिए लड़कियों ने पहले दोस्ती की, फिर मिलने के बहाने होटल बुलाया और वहां पहले से प्लान की गई ठगी को अंजाम दिया। अब इस पूरे मामले का खुलासा हो गया है और पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं।

कैसे रचा जाता था यह जाल?
इस ठगी की योजना बेहद सोच-समझकर बनाई जाती थी। सबसे पहले कुछ महिलाएं लोकप्रिय डेटिंग ऐप्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाती थीं। फिर वे युवकों से बात करना शुरू करतीं और धीरे-धीरे भरोसा जीतकर उन्हें मिलने के लिए तैयार कर लेतीं। मुलाकात के लिए पहले से तय एक खास रेस्टोरेंट चुना जाता था, जहाँ होटल का स्टाफ, वेटर और यहां तक कि मेन्यू तक इस ठगी में शामिल होते थे। जब युवक रेस्टोरेंट पहुंचता, तो महंगे आइटम जैसे शराब, हुक्का और एनर्जी ड्रिंक्स ऑर्डर करवा लिए जाते। फिर अचानक उसके सामने हजारों रुपये का भारी-भरकम बिल रख दिया जाता।

पैसे ना देने पर दी जाती थी धमकी
बिल देखकर जब कोई युवक घबराता या पैसे देने से मना करता, तो होटल का स्टाफ उसे डरा-धमका कर भुगतान करने पर मजबूर कर देता। अक्सर बिल की रकम इतनी ज्यादा होती कि कोई भी आम इंसान सकते में आ जाए। और सबसे चौंकाने वाली बात – ये पैसे होटल के अकाउंट में नहीं, बल्कि किसी व्यक्तिगत UPI ID पर ट्रांसफर करवाए जाते थे।

एक समझदार युवक ने खोला रैकेट का भंडाफोड़
ये गिरोह तब बेनकाब हुआ जब बोरीवली के रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने समझदारी दिखाई। 11 अप्रैल को उसकी ‘दिशा’ नाम की लड़की से एक डेटिंग ऐप पर बातचीत शुरू हुई। अगले ही दिन वह उसे मिलने के लिए बोरीवली के एक रेस्टोरेंट में बुला लाई। रेस्टोरेंट में महंगे ऑर्डर के बाद युवक को 35,000 रुपये का बिल थमा दिया गया। बिल देखकर युवक घबरा गया और पैसे देने से इंकार कर दिया। होटल स्टाफ ने जब दबाव बनाना शुरू किया, तो युवक ने तुरंत 100 नंबर डायल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस के आने के बाद बिल की रकम घटाकर 30,000 कर दी गई और लड़की ने आधा पैसा देने की बात कही।

UPI पेमेंट ने खोली सच्चाई
जब युवक घर पहुंचा और ट्रांजैक्शन डिटेल्स चेक कीं, तो उसे शक हुआ – उसने जो 15,000 रुपये दिए थे, वो किसी अंजान व्यक्ति की पर्सनल UPI ID पर गए थे, न कि रेस्टोरेंट के खाते में। यह देखकर उसने पुलिस से संपर्क किया और पूरी जानकारी साझा की। जैसे ही पुलिस ने जांच शुरू की, दिशा नाम की लड़की को पूछताछ के लिए बुलाया गया। कॉल रिकॉर्ड्स, UPI ट्रांजैक्शन और बाकी सुरागों की मदद से पूरा रैकेट सामने आ गया।

गिरफ्त में आया पूरा गिरोह
मुंबई पुलिस ने इस मामले में तेज़ कार्रवाई करते हुए 21 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग भूमिकाओं में इस फर्जीवाड़े का हिस्सा थे — कोई डेटिंग ऐप पर लड़कों को फंसाता था, कोई रेस्टोरेंट में उनका इंतज़ार करता था, तो कोई झूठे बिल बनाकर पैसे वसूलता था।फिलहाल पुलिस इस गिरोह से जुड़े बाकी लोगों की तलाश कर रही है और यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि अब तक कितने लोगों को इस तरीके से ठगा गया है।

पुलिस की अपील
मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऑनलाइन डेटिंग करते समय सतर्क रहें। किसी अनजान व्यक्ति से मिलने से पहले अच्छी तरह सोचें, और अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!