Edited By Rohini Oberoi,Updated: 11 May, 2025 12:29 PM

बॉलीवुड के जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ जिन्होंने 'द डर्टी पिक्चर', 'दंगल', 'पीके' और 'मोहनजो दारो' जैसी कई बड़ी और हिट फिल्मों में अपना कमाल दिखाया अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री गहरे शोक में डूब गई है...
नेशनल डेस्क। बॉलीवुड के जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ जिन्होंने 'द डर्टी पिक्चर', 'दंगल', 'पीके' और 'मोहनजो दारो' जैसी कई बड़ी और हिट फिल्मों में अपना कमाल दिखाया अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री गहरे शोक में डूब गई है और तमाम कलाकार उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
वरुण धवन ने बताया सच्चा जादूगर
अभिनेता वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "मुझे बदलापुर में विक्रम सर के साथ काम करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने मेरे लुक को डिजाइन करने में बहुत मदद की थी। वह एक सच्चे जादूगर थे।" वरुण ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पूजा हेगड़े ने सीखा बहुत कुछ
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें विक्रम दादा से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। पूजा ने फिल्म 'मोहनजो दारो' में अपने किरदार चानी के लिए विक्रम द्वारा किए गए मेकअप को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने जताया दुख
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "हमें 'पीके', 'रंग दे बसंती' और 'दंगल' जैसी महत्वपूर्ण फिल्मों में उनके साथ काम करने का अवसर मिला। वह न केवल एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट थे बल्कि एक शानदार इंसान भी थे।"
देवेंद्र फडणवीस ने भी व्यक्त की संवेदना
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी विक्रम गायकवाड़ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "विक्रम गायकवाड़ ने 7 बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। वे अपने मेकअप के जरिए असंभव को भी संभव बना देते थे। यह कला जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।"
रणवीर सिंह ने कहा दादा
एक्टर रणवीर सिंह ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर विक्रम गायकवाड़ को याद किया। उन्होंने टूटे हुए दिल का इमोजी बनाते हुए सिर्फ एक शब्द लिखा - 'दादा', जो उनके गहरे दुख को व्यक्त कर रहा था।
इन सुपरहिट फिल्मों में किया था काम
विक्रम गायकवाड़ ने अपने शानदार करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इनमें 'दंगल', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'थ्री इडियट्स', 'पीके', 'रंग दे बसंती', 'बदलापुर', 'ओमकारा', 'मोहनजो दारो', और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी यादगार फिल्में शामिल हैं।
अंतिम संस्कार में पहुंची इंडस्ट्री
विक्रम गायकवाड़ का अंतिम संस्कार शनिवार शाम को दादर स्थित शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर किया गया। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति और उनके करीबी उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए वहां पहुंचे। विक्रम गायकवाड़ का जाना फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है और उनकी कला हमेशा याद की जाएगी।