4 हजार से भी कम कीमत में आ गया नया फोल्डेबल फोन, दिखने में लगता है iPhone जैसा

Edited By Radhika,Updated: 03 Apr, 2024 11:39 AM

new foldable phone available for less than rs 4 thousand looks like iphone

BlackZone नाम की एक कंपनी ने मार्केट में iPhone की तरह ही दिखने वाला फोल्डिंग फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 4 हज़ार रुपए है। इसके कैमरे का डिज़ाइन दिखने में iPhone 15 Pro से प्रेरित लगता है।

ऑटो डेस्क: BlackZone नाम की एक कंपनी ने मार्केट में iPhone की तरह ही दिखने वाला फोल्डिंग फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 4 हज़ार रुपए है। इसके कैमरे का डिज़ाइन दिखने में iPhone 15 Pro से प्रेरित लगता है। डिटेल में जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में-

PunjabKesari

BlackZone BZ Fold है, इसमें आपको स्मार्टफोन की तरह टच स्क्रीन और दूसरे फीचर्स नहीं मिलने वाले। हालांकि इसका डिज़ाइन पीछे से iPhone के प्रो मॉडल जैसा ही लगता है। फोल्डेबल फोन के चलते इसमें डुअल स्क्रीन मिलती है, फोन की मेन स्क्रीन 2.4-inch की है। चार्जिंग के लिए सी- टाइप पोर्ट मिलेगी। पावर देने के लिए 2000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 32GB तक मेमोरी एक्सपैंड करने का ऑप्शन मिलता है।

PunjabKesari

फोल्डेबल फोन में ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग, FM रेडियो और MP3/MP4 प्लेयर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। 2MP का रियर कैमरा भी ऑफर किया गया है।

कीमत की बात करें, तो ये फोन 3299 रुपये की कीमत पर आता है। इस फोन को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!