नियम बदलने की तैयारी में सरकार, दवाओं का लाइसेंस पाने की प्रक्रिया हो सकती है आसान

Edited By Updated: 03 Sep, 2025 02:57 PM

now the process of getting license for medicines will be easier

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 28 अगस्त 2025 को न्यू ड्रग्स एंड क्लिनिकल ट्रायल्स रूल्स, 2019 में सुधार का मसौदा जारी किया है। नए नियमों के तहत अधिकांश दवाओं के लिए लाइसेंस की जगह केवल सूचना देना होगा, जबकि हाई-रिस्क दवाओं पर लाइसेंस अनिवार्य रहेगा। टेस्ट...

नेशनल डेस्क: स्वास्थ्य मंत्रालय ने 28 अगस्त 2025 को न्यू ड्रग्स एंड क्लिनिकल ट्रायल्स रूल्स (New Drugs and Clinical Trials Rules), 2019 में बदलाव का मसौदा गजट ऑफ इंडिया में प्रकाशित किया है। सरकार ने इस प्रस्ताव पर आम जनता और विशेषज्ञों से 30 दिन के भीतर सुझाव मांगे हैं। इस नए मसौदे का उद्देश्य दवाओं और रिसर्च के नियमों को सरल और प्रभावी बनाना है।

प्रस्ताव के अनुसार, अधिकांश दवाओं के लिए लाइसेंस की बजाय केवल सूचना देना आवश्यक होगा, जबकि उच्च जोखिम वाली दवाओं के लिए लाइसेंस जरूरी रहेगा। इसके साथ ही टेस्ट लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया 90 दिन से घटाकर 45 दिन की जाएगी। कुछ बायोअवेलेबिलिटी/बायोइक्विवेलेंस (BA/BE) स्टडीज के लिए भी लाइसेंस की आवश्यकता समाप्त कर दी गई है।

सरकार का कहना है कि इन बदलावों से दवाओं के परीक्षण और मंजूरी की प्रक्रिया तेज होगी, जिससे भारत को फार्मास्यूटिकल रिसर्च का बड़ा केंद्र बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही CDSCO के संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव होगा। प्रस्ताव पर 30 दिनों में राय भेजी जा सकती है, जिससे इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
Heavy Rain Alert: 3, 4, 5, 6, 7 सितंबर तक होगी भीषण बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

सितंबर के शुरुआत में ही पूरे देश में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली-NCR, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद  में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण राजधानी में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच मूसलाधार बारिश हो रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!