Edited By Tanuja,Updated: 08 May, 2025 06:14 PM

भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के 5 फाइटर जेट और एक ड्रोन को मार गिराया है। लेकिन जब अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इस दावे की सच्चाई को परखा गया, तो पाकिस्तान की किरकिरी हो ..
Islamabad: भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के 5 फाइटर जेट और एक ड्रोन को मार गिराया है। लेकिन जब अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इस दावे की सच्चाई को परखा गया, तो पाकिस्तान की किरकिरी हो गई। CNN की वरिष्ठ पत्रकार बेकी एंडरसन ने एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से सवाल पूछा कि“आपका दावा है कि आपने भारत के 5 लड़ाकू विमान और एक ड्रोन मार गिराया है। क्या आप इसके कोई सबूत या प्रमाण दिखा सकते हैं?”
इस सवाल पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने जो जवाब दिया, उसने सभी को चौंका दिया। आसिफ ने कहाकि “ये सब तो सोशल मीडिया पर है।” इस गैर-गंभीर उत्तर पर इंटरव्यू की क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ट्विटर, यूट्यूब और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्मों पर यूजर्स ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि “क्या अब सैन्य कार्रवाई के प्रमाण सोशल मीडिया ट्रेंड्स से तय होंगे?” विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के कमजोर और अप्रसिद्ध बयानों से पाकिस्तान की वैश्विक साख को नुकसान पहुंच सकता है, खासकर ऐसे समय में जब आतंकवाद पर उसकी भूमिका लगातार सवालों के घेरे में है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि कोई देश इतना बड़ा दावा करता है, तो उसके पास रडार डेटा, मलबे की तस्वीरें, या अन्य उपग्रह सबूत होने चाहिए। केवल सोशल मीडिया पर मौजूद बातें अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्वीकार्य नहीं हैं। पाकिस्तान की इस स्थिति को भारत की कूटनीतिक जीत के तौर पर भी देखा जा रहा है। जहां एक ओर भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक कर अपनी ताकत दिखाई, वहीं पाकिस्तान अभी तक सिर्फ बयानबाज़ी और सोशल मीडिया पर निर्भर दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं:
@IndiaStrong : "पाकिस्तान का सबसे बड़ा हथियार अब ट्विटर है।"
@DefenceGlobal : "ऐसा लगता है पाकिस्तान की सैन्य नीति अब मीम्स और पोस्ट्स पर चल रही है।"