ताजमहल पर पाकिस्तान का हमला? Viral Video निकला झूठा, जानें पूरी सच्चाई...

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 May, 2025 10:42 AM

pakistan s attack on taj mahal viral video turns out to be fake

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है जिससे दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली खबर तेजी से फैल गई कि...

नेशनल डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है जिससे दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली खबर तेजी से फैल गई कि पाकिस्तान ने भारत की शान ताजमहल पर हमला कर दिया है। इस भ्रामक खबर ने सनसनी मचा दी लेकिन आगरा पुलिस ने तुरंत स्पष्ट किया कि जनपद आगरा में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। आइए जानते हैं इस वायरल दावे की पूरी सच्चाई:

ताजमहल से उठती आग की लपटें

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में ताजमहल से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही हैं और कुछ सुरक्षाकर्मी आग बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बड़े-बड़े अक्षरों में कैप्शन भी लिखा गया है - "पाकिस्तान का हमला"।

वायरल वीडियो का काला सच

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो की सच्चाई अब सामने आ चुकी है। दरअसल यह एक पूरी तरह से फर्जी वीडियो है जिस पर स्पष्ट रूप से "FAKE" का स्टैम्प भी दिखाई दे रहा है। ऐसे में देशवासियों को इस भ्रामक खबर से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। आगरा पुलिस ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि जनपद आगरा में ऐसी कोई भी घटना घटित नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनाया गया या फिर किसी अन्य तरीके से एडिट किया गया एक झूठा और भ्रामक दृश्य है।

 

 

 

अफवाह फैलाने वालों पर FIR 

आगरा पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने बताया है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और इसके माध्यम से झूठी अफवाह फैलाने वाले और पोस्ट पर नकारात्मक टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को भ्रमित करने और देश में अशांति फैलाने की साजिश का हिस्सा हो सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: बिना अनुमति अब ड्रोन उड़ाया तो खैर नहीं... Operation Sindoor के बाद इन पांच प्रमुख स्थानों पर हाईटेक निगरानी

 

पुलिस की आम जनता से अपील

आगरा पुलिस ने इस वीडियो पर त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए अफवाह फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कानूनी कदम उठाया है। इसके साथ ही पुलिस ने आम जनता से विशेष अपील की है कि वे इस प्रकार के फर्जी और सनसनीखेज वीडियो को पोस्ट और फॉरवर्ड न करें। ऐसा करने से देश की शांति और सौहार्द भंग हो सकता है और अनजाने में आप भी कानूनी कार्रवाई के भागीदार बन सकते हैं। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी भी संदिग्ध या भ्रामक जानकारी को साझा करने से पहले आधिकारिक स्रोतों से उसकी पुष्टि अवश्य कर लें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!