पाक ने भारतीय सैन्य को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल कीं ये मिसाइलें और ड्रोन

Edited By Parminder Kaur,Updated: 12 May, 2025 06:06 PM

pakistan uses chinese pl 15 missiles and turkish drones against india

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव लगातार बढ़ रहा है और इस बीच भारतीय सेना ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर पर एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग आयोजित की, जिसमें पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए कुछ उन्नत और आधुनिक हथियारों के मलबे का खुलासा किया गया। इस ब्रीफिंग...

नेशनल डेस्क. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव लगातार बढ़ रहा है और इस बीच भारतीय सेना ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर पर एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग आयोजित की, जिसमें पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए कुछ उन्नत और आधुनिक हथियारों के मलबे का खुलासा किया गया। इस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय सेना ने चीनी मूल की PL-15 मिसाइल और तुर्की निर्मित सोंगर ड्रोन का मलबा दिखाया, जिन्हें पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान इस्तेमाल किया था।

ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य

PunjabKesari

भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए हमलों के जवाब में चलाया जा रहा था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए कई चीनी और तुर्की निर्मित हथियारों को नष्ट किया और उनके मलबे को अपने कब्जे में लिया। इस ब्रीफिंग के दौरान, भारतीय सेना ने इन हथियारों के बारे में जानकारी दी और उनके उपयोग को लेकर पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफाश किया।

PL-15 मिसाइल का मलबा

भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने पहली बार 7 मई 2025 को PL-15E मिसाइल का इस्तेमाल किया था। यह मिसाइल हवा से हवा में मार करने वाली रडार-निर्देशित मिसाइल है, जिसे चीन में विकसित किया गया है। PL-15E में एक दोहरा-पल्स सॉलिड रॉकट मोटर है, जो 4 मैक से अधिक गति और लगभग 145 किमी की अधिकतम दूरी तक लक्ष्य को निशाना बना सकता है। इस मिसाइल का उपयोग पाकिस्तान वायु सेना द्वारा अपने जेएफ-17 ब्लॉक III और जे-10सी लड़ाकू विमानों में किया गया है।
भारतीय सेना ने बताया कि इस मिसाइल का मलबा भारत के विभिन्न क्षेत्रों में गिरा, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण मलबा पंजाब के होशियारपुर में पाया गया। सेना ने इन मिसाइलों का मलबा दिखाकर यह साबित किया कि पाकिस्तान ने उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर भारत पर हमले की योजना बनाई थी।

सोंगर ड्रोन का मलबा

PunjabKesari

इसके अलावा भारतीय सेना ने तुर्की निर्मित सोंगर ड्रोन का मलबा भी दिखाया, जिसे पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान इस्तेमाल किया था। सोंगर ड्रोन तुर्की की एक स्वदेशी सशस्त्र मानव रहित हवाई वाहन (UAV) प्रणाली है, जिसे Asisguard द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है। यह ड्रोन अपनी उच्च रणनीतिक लचीलापन और अंतर्राष्ट्रीय सैन्य अभियानों के लिए प्रसिद्ध है।
भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के इन ड्रोनों को नष्ट करने के लिए अपनी उन्नत रक्षा प्रणालियों का इस्तेमाल किया। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली, S-400 और आकाश मिसाइलों ने इन ड्रोन को नष्ट किया और पाकिस्तान की साजिश को नाकाम किया। इन ड्रोन की अधिकतर हमले की कोशिशों को भारतीय सेना ने विफल कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता

भारतीय सेना की रणनीति और सशस्त्र बलों के कामकाजी कौशल ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान द्वारा भेजे गए सशस्त्र ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया, जिससे न केवल पाकिस्तान की मंशा नाकाम हुई बल्कि भारत की वायु रक्षा प्रणाली की मजबूती भी सामने आई। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के दौरान अपनी क्षमता और उन्नत तकनीकी साधनों को साबित किया।

पाकिस्तान और उसके सहयोगी देशों की साजिश

भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ चीनी और तुर्की जैसे देशों से हथियारों का आयात कर रहा है। यह देश पाकिस्तान को अत्याधुनिक युद्धक सामग्री प्रदान कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान भारत पर हमलों के लिए कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए खुलासे ने यह भी साबित किया कि पाकिस्तान के इस प्रकार के हमले केवल द्विपक्षीय नहीं बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं।

भविष्य में भारत की रक्षा तैयारियां

इस घटना के बाद भारतीय सेना ने अपनी रक्षा तैयारियों को और मजबूत करने का संकल्प लिया है। भारत अब अपनी वायु रक्षा प्रणाली को और उन्नत करने पर ध्यान दे रहा है, ताकि आने वाले समय में किसी भी तरह के हमले का प्रभावी जवाब दिया जा सके। इसके अलावा, भारत ने अपनी आंतरिक सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए भी कई कदम उठाए हैं, ताकि पाकिस्तान या अन्य देशों द्वारा किए गए हमलों का समुचित मुकाबला किया जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!