प्रमुख पाकिस्तानी कारोबारी ने की PM मोदी की तारीफ, कहा-हर मोर्चे पर जीत रहा भारत, दुनिया उससे सीखे

Edited By Updated: 07 Jun, 2023 05:30 PM

pakistani businessman praised pm modi said india is winning on every front

पाकिस्तान के एक जाने-माने अमेरिकी कारोबारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत हर मोर्चे पर जीत हासिल कर रहा है और...

वाशिंगटनः पाकिस्तान के एक जाने-माने अमेरिकी कारोबारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत हर मोर्चे पर जीत हासिल कर रहा है और दुनिया को उससे सीख लेने की जरूरत है। इस कारोबारी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में राजनीतिक और आर्थिक स्थिति ‘‘दुखद एवं भयावह'' है। डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के नेता साजिद तरार ने कहा कि इस महीने के अंत में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के आमंत्रण पर मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे।

 

उन्होंने मंगलवार को कहा, ‘‘यह मोदी की अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा होगी। और भारत की विदेश नीति की कल्पना कीजिए कि वे (अमेरिका) उसे नाटो प्लस सदस्यता की पेशकश कर रहे हैं। भारत की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि वह रूस के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है।" तरार प्रतिनिधि सभा की चीन मामलों से संबंधित प्रवर समिति द्वारा पारित हालिया प्रस्ताव का जिक्र कर रहे थे, जिसमें सिफारिश की गई है कि भारत को ‘नाटो प्लस' सदस्यता में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘साथ ही, उनके (भारत) पास पहले से ही ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) ब्लॉक है, उनके पास पहले से ही जी-20 है, उनके पास पहले से ही शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) है।''

 

तरार ने कहा कि भारत अपने नेतृत्व या दुनिया में भविष्य की अपनी भूमिका को कमतर नहीं आंकना चाहता। उन्होंने कहा, ‘‘भारत हर मोर्चे पर जीत रहा है और दुनिया को उससे सीख लेने की जरूरत है। सच कहूं, तो मैं मोदी की एक और शानदार, अमेरिका की शानदार यात्रा का इंतजार कर रहा हूं।'' कारोबारी ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करना किसी भी विश्व नेता के लिए बड़ा सम्मान होता है। उन्होंने कहा, "यह उल्लेखनीय होगा।" उल्लेखनीय है कि मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। पाकिस्तान से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश बहुत कठिन समय से गुजर रहा है।

 

तरार ने कहा, “न केवल आपकी राजनीतिक स्थिरता, बल्कि एक ही समय में वित्तीय संकट.... और इसमें शामिल किसी भी दल के पास आर्थिक सुधार या किसी राजनीतिक सुधार के लिए कोई रोडमैप नहीं है। पाकिस्तान में अभी यह बहुत दुखद और गंभीर स्थिति है।'' यह उल्लेख करते हुए कि इस स्थिति के लिए हर पाकिस्तानी जिम्मेदार है, उन्होंने कहा, “आप एक व्यक्ति या एक पार्टी को दोष नहीं दे सकते। यह पूरा देश है। क्योंकि अभी पाकिस्तान का नंबर एक मुद्दा भ्रष्टाचार है।" उन्होंने कहा, "कोई जवाबदेही नहीं है। हर संस्था और न्यायपालिका काम नहीं कर रही है।

 

विधान एक मजाक है, कोई विपक्षी दल नहीं है। सभी राजनीतिक दल, वे पाकिस्तान में हाईब्रिड प्रणाली का हिस्सा हैं। मैं सभी को दोष देता हूं। अभी, यदि आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछते हैं, तो वहां ऐसी कोई एक संस्था नहीं है जिसके पास पाकिस्तान के लिए समाधान हो। यह बहुत दुखद स्थिति है।'' उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के लोगों को समाधान खोजने के लिए पाकिस्तानी बनना होगा। तरार ने आरोप लगाया, “अभी, शासन, जो पाकिस्तान चला रहे हैं… उनके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है, लेकिन अपने दिल और दिमाग से, वे पश्चिम में रहते हैं; उनके बच्चे यहां हैं, उनकी संपत्तियां यहां हैं, उनके बैंक खाते यहां हैं। वे अंशकालिक आधार पर पाकिस्तान जाते हैं और वहां की नीतियां बनाते हैं। फिर वे वापस आ जाते हैं।” 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!