Edited By Anu Malhotra,Updated: 06 Dec, 2023 10:51 AM

कोलकाता निवासी युवक से शादी करने के लिए एक पाकिस्तानी युवती ने मंगलवार को वाघा-अटारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया। दोनों की शादी नए साल में जनवरी में होने वाली है। समीर खान ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले जावेरिया की तस्वीर अपनी मां...
नेशनल डेस्क: कोलकाता निवासी युवक से शादी करने के लिए एक पाकिस्तानी युवती ने मंगलवार को वाघा-अटारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया। दोनों की शादी नए साल में जनवरी में होने वाली है। समीर खान ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले जावेरिया की तस्वीर अपनी मां के मोबाइल फोन में देखी थी तभी से वह उनसे शादी करना चाहते थे।
मंगेतर ने किया ढोल नगाड़ों से स्वागत कराची की रहने वाली जावेरिया खानुम ने अमृतसर जिले में अटारी से भारतीय सीमा में प्रवेश किया, जहां उनके मंगेतर समीर खान और उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। पूर्व में, खानुम की दो वीजा अर्जियां रद्द होने और कोविड महामारी के कारण शादी करीब 5 साल टलने के बाद उन्हें 45 दिनों का वीजा प्रदान किया गया है। उन दोनों का एक दूसरे से कैसे संपर्क हुआ, इस बारे में मंगेतर समीर खान ने कहा कि यह सब मई 2018 में शुरू हुआ। पढ़ाई पूरी कर मैं जर्मनी से घर आया था। मैंने अपनी मां के फोन पर उसकी तस्वीर देखी और अपनी इच्छा जताई। मैंने अपनी मां से कहा कि मैं जावेरिया से शादी करना चाहता हूं।
जावेरिया खानुम कि मुझे 45 दिनों का वीजा दिया गया है। यहां आकर मैं बहुत खुश हूं। यहां पहुंचते ही, मुझे काफी प्यार मिला। जनवरी के पहले सप्ताह में शादी होगी। दो बार वीजा हासिल करने की कोशिश की थी, लेकिन तीसरे प्रयास में सफलता मिली। यह एक सुखद अंत है और खुशियों की शुरूआत है।