India Richest MLA : ये हैं देश के सबसे अमीर विधायक, कुल संपत्ति है 33 अरब रुपये

Edited By Updated: 24 Dec, 2025 04:57 PM

parah shah is the india richest mla with a total net worth of 33 billion rupees

बीजेपी विधायक पराग शाह देश के सबसे अमीर विधायकों में गिने जाते हैं। एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनाव में अपनी कुल संपत्ति 3,383 करोड़ रुपये घोषित की है। बीते पांच साल में उनकी संपत्ति में करीब 575 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।...

नेशनल डेस्क : मुंबई के घाटकोपर ईस्ट से BJP विधायक पराग शाह किसी न किसी कारण चर्चा में रहते हैं, जिसकी एक बड़ी वजह उनकी अपार संपत्ति है। वे न सिर्फ एक सक्रिय राजनेता हैं, बल्कि देश के सबसे अमीर विधायकों में भी गिने जाते हैं। Association for Democratic Reforms (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, पराग शाह ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति करीब 3,383 करोड़ रुपये घोषित की है।

पराग शाह एक जाने-माने रियल एस्टेट कारोबारी हैं। वे मैन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (Man Infraconstruction Ltd – MICI Group) के मालिक और चेयरमैन हैं। उनकी कंपनी महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बड़े आवासीय और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स विकसित कर रही है। रियल एस्टेट सेक्टर में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है।

यह भी पढ़ें - J.P. Morgan का बड़ा दावा... साल 2026 में 10 ग्राम सोने की कीमत होगी इतनी

पराग शाह का संबंध एक गुजराती जैन परिवार से है। उन्होंने Osmania University से कॉमर्स में ग्रेजुएशन (B.Com) किया है। कारोबार के साथ-साथ उन्होंने राजनीति में भी मजबूत पहचान बनाई है। साल 2019 में वे पहली बार बीजेपी के टिकट पर घाटकोपर ईस्ट से विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने दोबारा जीत हासिल कर अपनी सीट बरकरार रखी।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच वर्षों में पराग शाह की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति लगभग 550 करोड़ रुपये बताई थी, जो 2024 तक बढ़कर 3,383 करोड़ रुपये हो गई। यानी उनकी संपत्ति में करीब 575 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

राजनीतिक जीवन में पराग शाह घाटकोपर क्षेत्र में विकास कार्यों, झुग्गी-पुनर्वास योजनाओं, ट्रैफिक सुधार और सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। वे कई चैरिटेबल ट्रस्ट्स और ळउध से भी जुड़े हुए हैं। उनकी बढ़ती संपत्ति और कारोबारी सफलता उन्हें देश के सबसे चर्चित और अमीर विधायकों में शामिल करती है।

यह भी पढ़ें - मार्च 2026 तक इतनी होगी चांदी की कीमत, एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को दी ये सलाह

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!