Plane crash: अहमदाबाद विमान हादसे में 23 वर्षीय क्रिकेटर की भी हुई मौत, शोक में डूबी टीम

Edited By Updated: 17 Jun, 2025 01:24 PM

plane crash in ahmedabad cricketer dirdh patel plane crash accident

अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना ने एक बार फिर सबका दिल दहला दिया है। इस दर्दनाक हादसे में 23 वर्षीय युवा क्रिकेटर दीर्ध पटेल भी अपनी जान गंवाने वालों में शामिल हैं। दीर्ध की मौत की खबर से उनकी टीम और क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। दीर्ध न...

नेशनल डेस्क: अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना ने एक बार फिर सबका दिल दहला दिया है। इस दर्दनाक हादसे में 23 वर्षीय युवा क्रिकेटर दीर्ध पटेल भी अपनी जान गंवाने वालों में शामिल हैं। दीर्ध की मौत की खबर से उनकी टीम और क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। दीर्ध न केवल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे, बल्कि उन्होंने अपनी पढ़ाई और खेल दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया था। आइए जानते हैं उनके जीवन और इस हादसे से जुड़ी पूरी जानकारी।

गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद एयर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान AI 171 हादसे का शिकार हो गया। इस भीषण दुर्घटना में विमान में सवार सभी 241 यात्री और चालक दल के सदस्य मारे गए। इन यात्रियों में बीबीसी और एयरडेल एंड व्हार्फडेल सीनियर क्रिकेट लीग के खिलाड़ी दीर्ध पटेल भी शामिल थे, जिनकी मौत ने खेल समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है।

दीर्ध पटेल लीड्स मॉडर्नियंस क्रिकेट क्लब के विदेशी खिलाड़ी थे और इस साल उन्होंने क्लब के लिए 20 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 312 रन बनाए और 29 विकेट लिए। वे पूल क्रिकेट क्लब के पूर्व खिलाड़ी कृतिक पटेल के भाई भी थे। दीर्ध ने हाल ही में अपनी मास्टर्स डिग्री पूरी की थी और अपनी नई नौकरी के बाद इंग्लैंड में ओवरसीज बॉर्न रेजिडेंट खिलाड़ी के रूप में पंजीकरण कराने का इरादा रखते थे।

एयरडेल एंड व्हार्फडेल सीनियर क्रिकेट लीग ने सोशल मीडिया पर दीर्ध की मृत्यु की पुष्टि करते हुए कहा कि इस दुखद समय में वे कृतिक और पटेल परिवार के साथ खड़े हैं। लीड्स मॉडर्नियंस क्लब ने भी इस सप्ताहांत के अपने मैचों से पहले एक मिनट का मौन रखने की घोषणा की है।

इस हादसे ने न केवल दीर्ध के परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा दिया है, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों और खेल समुदाय को भी झकझोर कर रख दिया है। उनकी प्रतिभा और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा, और यह दुखद घटना हमें जीवन की नश्वरता का भी एहसास कराती है।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!