अब गर्मी की छुट्टियों का प्लान हुआ आसान, मात्र इतने रूपए में घूमें इन 5 Cool जगहों पर

Edited By Updated: 30 Apr, 2025 03:10 PM

planning your summer vacation just got easier visit these 5 cool places

गर्मी की छुट्टियां दस्तक दे रही हैं और अगर आप भी परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का मन बना रहे हैं लेकिन बजट को लेकर परेशान हैं तो अब आपकी चिंता दूर हो जाएगी। हम आपको बता रहे हैं देश की 5 ऐसी शानदार डेस्टिनेशन के बारे में जहां दो लोग मात्र 20 से 25...

नेशनल डेस्क। गर्मी की छुट्टियां दस्तक दे रही हैं और अगर आप भी परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का मन बना रहे हैं लेकिन बजट को लेकर परेशान हैं तो अब आपकी चिंता दूर हो जाएगी। हम आपको बता रहे हैं देश की 5 ऐसी शानदार डेस्टिनेशन के बारे में जहां दो लोग मात्र 20 से 25 हजार रुपये के बजट में आसानी से घूम-फिरकर मौज-मस्ती कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन किफायती और बेहतरीन जगहों के बारे में:

1. माउंट आबू, राजस्थान

अगर आप गर्मी में ठंडी हवाओं का आनंद लेना चाहते हैं तो राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू आपके लिए परफेक्ट है। यहां आपको गर्मी में भी सुकून भरी ठंडी हवा, खूबसूरत झीलें और शांत वातावरण मिलेगा। दिल्ली के आसपास रहने वालों के लिए ट्रेन या बस से यहां पहुंचना आसान है और सबसे अच्छी बात यहां आपको ₹800 से ₹1,200 प्रति रात में अच्छे बजट होटल या गेस्ट हाउस मिल जाएंगे।

घूमने की जगहें: नक्की झील (बोटिंग का मजा लें), सनसेट पॉइंट (शाम का अद्भुत नजारा), दिलवाड़ा जैन मंदिर (कला और शांति का संगम)

2. पुडुचेरी (पॉन्डिचेरी) 

अगर आपको समुद्र किनारे घूमना और पुरानी कलाकृतियों को देखना पसंद है तो पुडुचेरी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यहां आपको फ्रेंच आर्किटेक्चर की झलक, खूबसूरत सुनहरे बीच और समुद्र का आनंद मिलेगा। रहने और खाने-पीने के मामले में भी यह जगह काफी किफायती है।

घूमने की जगहें: पैराडाइज बीच (शांत और सुंदर), ऑरोविले (एक अनोखी जीवनशैली), फ्रेंच कॉलोनी (रंग-बिरंगी गलियां)

 

यह भी पढ़ें: आजाद ख्यालों की दुल्हन को मियां की इस चीज से थी नफरत, देवर की चिकनी सूरत पर आया दिल और फिर...

 

3. मुन्नार, केरल

गर्मी में अगर आप प्रकृति की हरियाली में खो जाना चाहते हैं तो केरल का मुन्नार आपके लिए एक शानदार जगह है। कोच्चि से आप ट्रेन या बस से आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। यहां आपको ₹800 से ₹1,500 प्रति रात में अच्छे होमस्टे या बजट रिज़ॉर्ट मिल जाएंगे।

घूमने की जगहें: एराविकुलम नेशनल पार्क (नीलगिरी तहर का घर), टी म्यूजियम (चाय के बागानों का इतिहास), अनामुडी पीक (दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी), पोथामेडु व्यूपॉइंट (मनोरम दृश्य), इको प्वाइंट (आवाज का जादू), चोकरामुडी चोटी (ट्रेकिंग का मजा)

4. शिमला/मनाली, हिमाचल प्रदेश

अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं तो शिमला और मनाली आपके लिए सबसे पसंदीदा और आसान डेस्टिनेशन हो सकते हैं। यहां आपको गर्मी में ठंडी हवा, शानदार पहाड़ी दृश्य और ढेर सारे एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा मिलेगा।

घूमने की जगहें: मॉल रोड (शॉपिंग और मस्ती), सोलंग वैली (एडवेंचर का अड्डा), हिडिम्बा मंदिर (प्राचीन वास्तुकला)

 

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack का चौंकाने वाला सच! बच्ची की रील में कैद हुए आतंकी, हमले से पहले कर रहे थे रेकी

 

5. दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

गर्मी में घूमने के लिए दार्जिलिंग भी एक बेहतरीन जगह है। यहां आप कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला के शानदार नज़ारे, हरे-भरे चाय के बागान और टॉय ट्रेन की मजेदार सवारी का आनंद ले सकते हैं। कोलकाता से ट्रेन से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। खर्च कम करने के लिए शेयरिंग जीप से यात्रा करें और स्थानीय स्ट्रीट फूड का स्वाद जरूर लें।

घूमने की जगहें: टाइगर हिल (सूर्योदय का अद्भुत नज़ारा), चाय बागान (हरीतिमा का सागर), भटभटिया पार्क (प्रकृति का आनंद)

तो अब गर्मी की छुट्टियों में घूमने का आपका प्लान और बजट दोनों ही आपकी मुट्ठी में हैं। इनमें से अपनी पसंद की डेस्टिनेशन चुनिए और निकल पड़िए यादगार सफर पर।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!