Edited By Parminder Kaur,Updated: 05 May, 2025 10:16 AM

किसानों के फायदे के लिए भारत सरकार कई योजनाएं चला रही है, जिससे उन्हें पैसे मिल सकें। हमारे देश में आज भी आधे से ज्यादा लोग खेती करके अपना घर चलाते हैं। इसलिए सरकार किसानों का पूरा ध्यान रखती है और उनके लिए अलग-अलग योजनाएं लाती है। PM किसान सम्मान...
नेशनल डेस्क. किसानों के फायदे के लिए भारत सरकार कई योजनाएं चला रही है, जिससे उन्हें पैसे मिल सकें। हमारे देश में आज भी आधे से ज्यादा लोग खेती करके अपना घर चलाते हैं। इसलिए सरकार किसानों का पूरा ध्यान रखती है और उनके लिए अलग-अलग योजनाएं लाती है। PM किसान सम्मान निधि योजना भी ऐसी ही एक योजना है। इस योजना में किसानों को हर साल ₹6,000 मिलते हैं, जो ₹2,000 की तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में जमा किए जाते हैं।
20वीं किस्त कब आएगी?
किसानों को अब 20वीं किस्त का इंतजार है, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। उम्मीद है कि यह किस्त जून 2025 में किसानों के खातों में आ जाएगी। इसके बाद साल की तीसरी किस्त अक्टूबर 2025 में मिलने की संभावना है।
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
इस योजना का फायदा उन किसानों को मिलेगा जिनके पास खेती की जमीन है।
ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?
इस योजना के तहत सभी किसानों को अपना ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना जरूरी है, जिन्होंने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है, उन्हें 20वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
ई-केवाईसी कैसे करें?
आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करने होंगे...
सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर आपको ई-केवाईसी (e-KYC) का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना आधार नंबर भरना होगा।
इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) आएगा। उस ओटीपी को वहां पर दर्ज करें।
इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है, तो आप पीएम किसान मोबाइल ऐप के जरिए भी ई-केवाईसी कर सकते हैं। अगर आपको इस योजना या ई-केवाईसी से जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए, तो आप पीएम किसान एआई चैटबॉट से बात कर सकते हैं या फिर वेबसाइट kisanemitra.gov.in पर जा सकते हैं।