PM मोदी ने सिखों की मांगों को पूरा करने में निभाई अहम भूमिका : अमेरिकी सिख नेता

Edited By Tanuja,Updated: 08 Jun, 2023 10:46 AM

pm modi instrumental in fulfilling demands of sikhs sikh american leader

अमेरिका के एक प्रभावशाली सिख नेता जस्सी सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के सिख समुदाय की मांगों और इच्छाओं को पूरा...

वाशिंगटनः अमेरिका के एक प्रभावशाली सिख नेता जस्सी सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के सिख समुदाय की मांगों और इच्छाओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समुदाय के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थापित ‘सिख ऑफ अमेरिका' संगठन के अध्यक्ष जस्सी सिंह ने   कहा कि इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा भारत के लिए एक ‘‘ऐतिहासिक क्षण'' होगी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान, वह कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे, जिसे एक बड़ा अवसर माना जा रहा है।

 

सिंह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का आना भारत के लिए एक बड़ा ऐतिहासिक क्षण है।'' सिंह उन सभी सिख प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा रहे हैं, जिससे 2015 के बाद से प्रधानमंत्री ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि सिख प्रतिनिधिमंडलों ने हमेशा मोदी को ज्ञापन सौंपा है और उनकी लगभग सभी इच्छाएं प्रधानमंत्री ने पूरी की हैं। सिंह ने कहा कि इस बार फिर से सिख समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलने की योजना बना रहा है, ताकि समुदाय के प्रति उनके योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि 2014 में हम पहली बार प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे। काफी लंबे समय बाद किसी सिख प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री मोदी का हमारे प्रति बेहद सकारात्मक रवैया था।''

 

सिंह ने कहा, ‘‘वह (मोदी) सिखों की समस्याओं को समझते हैं। वह दक्षिण एशियाई समुदाय के लिए दिल से महसूस करते हैं। यह उनके सिख समुदाय के लोगों से मिलने और उसने बात करने के दौरान महसूस होता है।'' उन्होंने कहा कि अमेरिका के सिख समुदाय की मांगों और इच्छाओं को पूरा करने में प्रधानमंत्री मोदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सिंह ने कहा कि हालिया समय की बात करें तो, किसी अन्य प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय के लिए इतना नहीं किया, जितना प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।  

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 24 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!