Edited By Mehak,Updated: 24 Jun, 2025 01:54 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख दिखाया। दिल्ली में आयोजित श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के ऐतिहासिक संवाद की शताब्दी समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हाल ही में अपनी ताकत दुनिया को...
नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख दिखाया। दिल्ली में आयोजित श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के ऐतिहासिक संवाद की शताब्दी समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हाल ही में अपनी ताकत दुनिया को दिखा दी है। उन्होंने कहा कि भारतीयों का खून बहाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त नीति अपनाई है और 'ऑपरेशन सिंदूर' इसका बड़ा उदाहरण है। इस ऑपरेशन के ज़रिए भारतीय सेना ने सिर्फ 22 मिनट में दुश्मनों को घुटनों पर ला दिया।
खून बहाने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'दुनिया ने हाल ही में देखा है कि भारत क्या कर सकता है। हमने दिखा दिया है कि जो लोग भारतीयों का खून बहाते हैं, उनके लिए कहीं भी कोई जगह सुरक्षित नहीं है। उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। हमने सिर्फ 22 मिनट में दुश्मनों को घुटनों पर ला दिया।'
भारत अब 'मेड इन इंडिया' हथियारों से लड़ रहा है
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि अब भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनता जा रहा है। पहले भारत को हथियारों के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब देश में बने हथियारों से ही सेनाएं मजबूत हो रही हैं। उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेनाओं ने मेड इन इंडिया हथियारों की मदद से काम किया। मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में भारतीय हथियारों की पहचान पूरी दुनिया में होगी।'
श्री नारायण गुरु को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर श्री नारायण गुरु को भी श्रद्धांजलि दी और उनके सिद्धांतों को भारत के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि श्री नारायण गुरु समाज के लिए एक प्रकाश की तरह थे, जिन्होंने बराबरी और इंसानियत की बात की। 'जब मैं वंचित और शोषित समाज के लिए कोई फैसला लेता हूं, तो मुझे गुरुदेव की याद आती है। उन्होंने समाज को एकता और समानता का रास्ता दिखाया।'
महिलाओं को मिला अधिकार, बदली सोच
पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया और कहा कि उनकी सरकार Women-led development को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने बताया कि आजादी के इतने सालों बाद भी कुछ जगहों पर महिलाओं की एंट्री बैन थी, जिसे उनकी सरकार ने खत्म किया है। आज बेटियां कोर्ट से लेकर स्पेस तक अपना नाम रोशन कर रही हैं। हमने भेदभाव खत्म करने की दिशा में बड़ा काम किया है।
भारत को संकट में रास्ता दिखाने वाली विभूतियां
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की खासियत है कि जब-जब देश किसी संकट में आता है, तब कोई न कोई महान व्यक्ति जन्म लेकर समाज को नई दिशा देता है। उन्होंने कहा कि 100 साल पहले श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी की ऐतिहासिक मुलाकात ने आज़ादी की लड़ाई को नई दिशा दी थी। वो मुलाकात सामाजिक एकता और विकसित भारत के लक्ष्य के लिए आज भी एक प्रेरणा है।