Scotch Whisky: शराबियों के लिए खुशखबरी, सस्ती होगी ब्रिटिश स्कॉच, विदेशी शराब के दामों में होगी भारी कटौती

Edited By Updated: 30 May, 2025 10:16 AM

premium scotch whisky scotch whisky fta prices of british whisky

नई दिल्ली से एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है, खासकर उन लोगों के लिए जो प्रीमियम स्कॉच व्हिस्की के शौकीन हैं। भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement - FTA) के बाद अब ब्रिटिश व्हिस्की की कीमतों में कटौती...

नेशनल डेस्क: नई दिल्ली से एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है, खासकर उन लोगों के लिए जो प्रीमियम स्कॉच व्हिस्की के शौकीन हैं। भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement - FTA) के बाद अब ब्रिटिश व्हिस्की की कीमतों में कटौती देखने को मिलेगी।

क्यों कम होंगे दाम?

अब तक ब्रिटेन से आयात होने वाली स्कॉच व्हिस्की पर 150% तक का आयात शुल्क लगाया जाता था, जो इसे काफी महंगा बना देता था। लेकिन इस नए समझौते के बाद इन उत्पादों पर लगने वाला शुल्क घटा दिया गया है, जिससे इनकी भारत में बिक्री कीमत भी कम हो जाएगी।

क्या कहती है इंडस्ट्री?

फ्रांस की प्रमुख स्कॉच निर्माता कंपनी Pernod Ricard India (PRI) ने संकेत दिया है कि कीमतों में कमी जल्द ही बाजार में दिखेगी। कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, यह कदम स्कॉच व्हिस्की को भारत में ज्यादा प्रतिस्पर्धी और सुलभ बनाएगा, जिससे अधिक उपभोक्ताओं तक इसका पहुंचना संभव होगा।

खुदरा बाजार में कब दिखेगा असर?

कंपनियों के मुताबिक, नए शुल्क ढांचे का फायदा धीरे-धीरे खुदरा बाजार में भी दिखने लगेगा। हालांकि, इसके लिए राज्यों के हिसाब से अलग-अलग टैक्स ढांचे को भी ध्यान में रखना होगा।

भारत में बनी विदेशी शराब पर असर नहीं

PRI ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह बदलाव इंडियन मैन्युफैक्चर्ड फॉरेन लिकर (IMFL), यानी भारत में बनी विदेशी ब्रांड्स पर ज्यादा असर नहीं डालेगा। क्योंकि वे पहले से ही किफायती रेंज में उपलब्ध हैं।

उपभोक्ताओं को सीधा फायदा

इस कर छूट का सबसे बड़ा फायदा मिलेगा आम ग्राहकों को, जिन्हें अब हाई क्वालिटी स्कॉच व्हिस्की ज्यादा किफायती कीमतों पर मिल सकती है। साथ ही व्यापारियों के लिए भी यह एक अवसर होगा कि वे ब्रिटिश ब्रांड्स को अधिक आक्रामक कीमतों पर पेश कर सकें। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!