Edited By Mansa Devi,Updated: 15 Jun, 2025 05:10 PM

पुणे के पास एक बड़े हादसे में रविवार को इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल टूट गया, जिससे 6 पर्यटकों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना कुंडमाला में हुई, जो मानसून के दौरान बहुत लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
नेशनल डेस्क: पुणे के पास एक बड़े हादसे में रविवार को इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल टूट गया, जिससे 6 पर्यटकों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना कुंडमाला में हुई, जो मानसून के दौरान बहुत लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
हादसे के वक्त पुल पर लगभग 15 से 20 लोग मौजूद थे। पुल के टूटते ही सभी लोग नीचे तेज बहाव वाली नदी में गिर गए और बह गए। अब तक 8 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं, दो महिलाएं अभी भी पुल के नीचे फंसी हुई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, आपदा राहत बल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
यह हादसा पुणे ग्रामीण क्षेत्र के मावल में हुआ है। इस इलाके में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, और मौसम विभाग ने पुणे व पिंपरी-चिंचवड़ के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल की मरम्मत 4-5 साल पहले हुई थी, लेकिन इसकी मजबूती को लेकर पहले भी चिंता जताई गई थी। बावजूद इसके, कई पर्यटक इस खतरे से अनजान थे।