भक्तों के लिए बड़ी खबर...अब माता वैष्‍णो देवी भवन तक नहीं करनी पड़ेगी पैदल यात्रा!

Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Feb, 2023 01:12 PM

rail india technical and economic service rites mata vaishno devi

माता वैष्णों देवी भक्तों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, माता के दरबार में अब भक्तों को पैदल यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।  बता दें कि  अब सरकार ने 250 करोड़ लागत से माता वैष्णों देवी के भवन तक रोप वे परियोजना की प्रक्रिया अंतत: शुरू कर दी है। जिससे हर साल...

नेशनल डेस्क: माता वैष्णों देवी भक्तों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, माता के दरबार में अब भक्तों को पैदल यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।  बता दें कि  अब सरकार ने 250 करोड़ लागत से माता वैष्णों देवी के भवन तक रोप वे परियोजना की प्रक्रिया अंतत: शुरू कर दी है। जिससे हर साल यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को एक बड़ी सुविधा मिलेगी। 

 बता दें कि इससे पहले भक्त पिट्ठू या खच्चर पर बैठकर दर्शन करने पहुंचते हैं लेकिन अब यह तरीका थोड़ा मंहगा हो गया है जिस वजह से हर कोई इसका उपयोग नहीं कर पाता। इसके अलावा 12 किमी जाने और आने में लगभग 1 दिन पूरा लग जाता है, लेकिन इस रोप वे के लग जाने के बाद यह यात्रा चंद मिनटों में पूरी हो जाएगी। इस 2.4 किमी लंबे रोपवे के लिए RITES ने बोली आमंत्रित की है।

PunjabKesari

 यह परियोजना 3 साल में बन कर पूरी हो जाएगी, और यह कटरा में स्थिति बेस कैंप ताराकोट से शुरू होकर मंदिर के करीब सांझी छत तक जाएगी। इस रोप वे में गोंडोला केबल कार सिस्टम लगाया जाएगा।  बता दें कि दो साल पहले माता वैष्णो देवी मंदिर में त्रिकुट पर्वत  से भैरों मंदिर के लिए एक रोप वे की शुरूआत की गई थी। इस रोपवे के बनने के जहां वक्त बचेगा, वहीं यह हेलीकॉप्टर या दूसरे विकल्पों की तुलना में यह यात्रा काफी सस्ती होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में तारकोट से मंदिर तक जाने के लिए एक अन्य मध्यमार्ग का उद्घाटन किया था।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!