फर्जी लाश, नकली पहचान: राज और सोनम ने रची थी क्राइम की ऐसी कहानी, पुलिस भी रह गई हक्की- बक्की

Edited By Updated: 19 Jun, 2025 01:04 PM

raj and sonam had created such a crime story that the police were left stunned

सोनम और राज ने मिलकर राजा की हत्या और खुद को बचाने की शातिर योजना बनाई। शादी से पहले ही राज ने फर्जी नंबर से 'संजय वर्मा' बनकर सोनम से बात की। हत्या की तीन नाकाम कोशिशों के बाद, उन्होंने राजा को मारा। सोनम ने फर्जी शव दिखाकर भागने और बुर्का पहनकर...

नेशनल डेस्क: सोनम और राज ने मिलकर राजा की हत्या और खुद को बचाने की शातिर योजना बनाई। शादी से पहले ही राज ने फर्जी नंबर से 'संजय वर्मा' बनकर सोनम से बात की। हत्या की तीन नाकाम कोशिशों के बाद, उन्होंने राजा को मारा। सोनम ने फर्जी शव दिखाकर भागने और बुर्का पहनकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। पुलिस अब भी हत्या से जुड़े एक काले बैग की तलाश कर रही है।

<

>

शादी के वीडियो में छिपी खौफनाक साजिश

सोनम और राजा की सगाई और शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इन वीडियो में सोनम हंसती-खिलखिलाती, राजा को अंगूठी पहनाते और शादी की रस्में निभाते दिख रही है। सगाई के दौरान वे एक-दूसरे का हाथ पकड़े भी नज़र आते हैं। सोनम एंकर के सवालों का जवाब शरमाते हुए दे रही है। इन खुशियों भरे पलों के बीच कोई भी यह अंदाज़ा नहीं लगा सकता कि उसके दिल और दिमाग में एक खौफनाक साजिश चल रही थी।

PunjabKesari

हत्या से पहले ही 'संजय वर्मा' बना राज कुशवाहा

शिलांग पुलिस की जांच में हुए खुलासे ने सबको चौंका दिया। सोनम अपनी शादी के तीन महीने पहले से ही 'संजय वर्मा' नाम के एक शख्स से घंटों बातें करती थी। 1 मार्च से 25 मार्च के बीच सोनम ने 'संजय' से 112 से ज़्यादा बार बात की थी। लेकिन जब पुलिस ने उस नंबर को ट्रैक किया, तो वे हैरान रह गए। फोन इस्तेमाल करने वाला कोई संजय नहीं, बल्कि खुद सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा था। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर किसके आधार कार्ड पर यह नंबर लिया गया था, इस नंबर पर क्या-क्या चैट हुई, और क्या इसका इस्तेमाल किसी बैंक अकाउंट को खोलने में भी किया गया था। पुलिस मान रही है कि यह हत्या की योजना मार्च से ही बनाई जा रही थी।

ये भी पढ़ें- https://www.punjabkesari.in/national/news/air-india-s-big-decision-after-the-ahmedabad-plane-crash-2168764

हत्या की कई नाकाम कोशिशें

शिलांग के पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने बताया कि राजा की हत्या अचानक नहीं हुई। इसे अंजाम देने के लिए कम से कम तीन बार नाकाम कोशिशें की गई थीं। पहले गुवाहाटी में, फिर नोंग्रियाट में और बाद में वेसॉडॉन्ग फॉल्स के पास भी राजा की हत्या की योजना बनाई गई, लेकिन किसी न किसी वजह से ये असफल हो गईं। आखिरकार, 23 मई को मेघालय के सोहरा में राज के दोस्त विशाल, आकाश और आनंद ने सोनम के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- https://www.punjabkesari.in/national/news/pm-modi-tweeted-for-rahul-gandhi-for-the-first-time-in-5-years-2168796

फर्जी शव दिखाकर बचने की शातिराना प्लानिंग

मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में सोनम रघुवंशी के शातिर दिमाग की एक और परत सामने आई। मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ने किसी और महिला की हत्या कर उसके शव को अपना बताकर हमेशा के लिए गायब होने की साजिश रची थी। वह इस योजना को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पाई।

PunjabKesari

बुर्का पहनकर फिल्मी अंदाज में फरार

राजा की हत्या के बाद सोनम ने पुलिस को चकमा देने के लिए बुर्का पहना और फिल्मी अंदाज में शिलांग से फरार हो गई। वह शिलांग से असम, वहां से पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार और यूपी के कई शहरों से गुज़री और आखिरकार इंदौर लौट गई। इंदौर में राज ने एक फ्लैट किराए पर लिया था, जहां सोनम कई दिनों तक रही और उसके बाद गाजीपुर में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

ब्लैक बैग का रहस्य अब भी अनसुलझा

शिलांग पुलिस ने इंदौर में सोनम के उस किराए के फ्लैट की तलाशी भी ली, जहां वह रुकी थी। पुलिस उस ब्लैक बैग की तलाश कर रही थी, जिसे सोनम राजा की हत्या के बाद अपने साथ लेकर आई थी। पुलिस को शक है कि उसी बैग में हत्या से जुड़े कुछ अहम सबूत हो सकते हैं, जिसका मिलना अभी बाकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!