'शाम तक पूरे शहर से Non Veg के सारे ठेले बंद करवाओ',   राजस्थान में चुनाव जीतते ही एक्शन में नए विधायक

Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Dec, 2023 03:31 PM

rajasthan new mla non veg food stalls hawamahal balmukund

राजस्थान विधासभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद अब सरकार के तेवर दिखने लगे है। चुनाव जीतने के  24 घंटे के अंदर  नये विधायक फुल एक्शन मोड में आ गए हैं।

नेशनल डेस्क: राजस्थान विधासभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद अब सरकार के तेवर दिखने लगे है। चुनाव जीतने के  24 घंटे के अंदर  नये विधायक फुल एक्शन मोड में आ गए हैं।

दरअसल,  बीजेपी के एक विधायक ने अधिकारी को फोन कर नया फरमान जारी किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि शाम तक सड़कों से सभी नॉनवेज फूड स्टॉल हट जाने चाहिए। बता दें कि  हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक सरकारी अधिकारी को फोन कर चेतावनी दी कि सड़कों पर कोई भी नॉनवेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए, शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए.'  

दऱअसल, उन्होंने लोगों के बीच अधिकारी को फोन लगाया और पूछा, 'रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या? हां या ना में बोलो. तो आप समर्थन कर रहे हो इसका, तुरंत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर हैं और बनाकर बचे रहे हैं वो नहीं दिखने चाहिए। मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!