शशि थरूर ने केरल में PM मोदी का स्वागत किया, बोले- मैं समय पर पहुँचने में सफल रहा

Edited By Updated: 02 May, 2025 10:54 AM

shasthi tharoor receives pm in kerala

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तिरुवनंतपुरम में स्वागत करने के लिए समय पर पहुँचने में सफल रहे, जहाँ पीएम मोदी आज विजिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट का उद्घाटन कर रहे हैं।

नेशनल डेस्क. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तिरुवनंतपुरम में स्वागत करने के लिए समय पर पहुँचने में सफल रहे, जहाँ पीएम मोदी आज विजिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट का उद्घाटन कर रहे हैं।

PunjabKesari

थरूर ने X पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिला रहे हैं। इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मौजूद थे। इस पोस्ट में थरूर ने लिखा, "दिल्ली एयरपोर्ट की खराब स्थिति के बावजूद मैं तिरुवनंतपुरम समय पर पहुँच गया और प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। मैं विजिंजम पोर्ट के उद्घाटन को लेकर उत्साहित हूं। यह वह परियोजना है, जिससे मैं शुरुआत से जुड़ा रहा हूं।"

PunjabKesari

गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट इन दिनों समस्याओं का सामना कर रहा है। एक रनवे के मरम्मत कार्यों और बदलते पवन प्रवाह के कारण उड़ानों में देरी हो रही है। हालांकि, बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन (DIAL) ने केवल उसी दिन के लिए बदलाव की सूचना दी थी।

थरूर पहले भी कर चुके हैं मोदी सरकार की सराहना

यह पहली बार नहीं है, जब शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी या उनकी सरकार की किसी नीति की तारीफ की हो। इससे पहले भी कई मुद्दों पर वे केंद्र सरकार के सकारात्मक कदमों की प्रशंसा कर चुके हैं। मार्च 2024 में उन्होंने 'वैक्सीन मैत्री' पहल की प्रशंसा करते हुए कहा था कि भारत ने कोविड-19 टीकों को विभिन्न देशों तक पहुंचाकर अपनी वैश्विक छवि को मजबूत किया है। उन्होंने इसे भारत की "सॉफ्ट पावर" यानी नरम शक्ति का उदाहरण बताया था।

2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के शुरुआती दौर में भारत के तटस्थ रुख की उन्होंने आलोचना की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि भारत की नीति सही साबित हुई और उन्हें अपनी पिछली टिप्पणी पर पछतावा है। इसके अलावा फरवरी में एक पॉडकास्ट साक्षात्कार में थरूर ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात को लेकर भी सकारात्मक बातें कहीं थीं। उन्होंने कहा था कि उस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी जो भारत के हित में रही।

कांग्रेस से नाराजगी के संकेत भी दिए

उसी पॉडकास्ट इंटरव्यू में थरूर ने यह भी कहा था कि वे कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा उपलब्ध हैं, लेकिन यदि पार्टी को उनकी आवश्यकता नहीं हुई तो उनके पास "विकल्प" खुले हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वे किसी और पार्टी में जाने की योजना नहीं बना रहे हैं और पार्टी के भीतर मतभेद का मतलब यह नहीं होता कि वे पार्टी छोड़ देंगे। बीजेपी ने शशि थरूर की इन टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि इससे पार्टी नेता राहुल गांधी असमंजस में पड़ सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!