Edited By Anu Malhotra,Updated: 28 Jun, 2025 07:54 AM

कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का बीती रात (27 जून, 2025) अचानक चल बसे। इस दुखद खबर ने मनोरंजन जगत के साथ-साथ उनके घर में भी पलक झपकते ही सब कुछ बदल दिया। केस में बयान देते हुए पता चला कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और पति पराग त्यागी ने...
नेशनल डेस्क: कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का बीती रात (27 जून, 2025) अचानक चल बसे। इस दुखद खबर ने मनोरंजन जगत के साथ-साथ उनके घर में भी पलक झपकते ही सब कुछ बदल दिया। केस में बयान देते हुए पता चला कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और पति पराग त्यागी ने उन्हें तुरंत लॉबीव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया—लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पराग का बेहद भावुक पल
अस्पताल से निकलते हुए पराग त्यागी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे कार की फ्रंट सीट पर बैठे हुए दिख रहे हैं। चेहरे पर ग़म और निराशा साफ झलक रही थी। जब उनके परिवार में अन्य लोग रिकॉर्डिंग के लिए पहुंचे, तब पराग ने कांपते हाथों से अपने नम आँसुओं को छिपाने की कोशिश की—वहीं पत्रकारों के कैमरों को पहचानते ही उन्होंने पीछे मुड़ कर जवाब देना ही मुनासिब समझा।
मौत का कारण अभी भी साफ़ नहीं
शेफाली के अचानक निधन की असल वजह अभी भी अंधकार में है। हालांकि प्रारंभिक रिपोर्ट्स कह रही हैं कि यह एक हार्ट अटैक के चलते हुआ हो सकता है। लेकिन डॉक्टरी जांच की अंतिम रिपोर्ट अभी बनी नहीं है।
जिंदगी ने ली इतनी जल्दी चाल!
शेफाली की मौत ने एक छोटे से सवाल को जन्म दिया—क्या हमने कभी अंदाज़ा लगाया था कि 'कांटा लगा गर्ल' का जीवन इस तेज़ रफ्तार से खत्म हो जाएगा? पराग के चेहरे पर दिखा उदासी और कैमरे के सामने उनके भावनाओं का खुल कर सामने आ जाना, टूटे परिवार की पीड़ा को बयां करता है।