'कांटा लगा गर्ल' एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन, 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से गई जान

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 06:06 AM

shefali jariwala who became famous as kaanta laga girl passed away

‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया।

नेशनल डेस्कः ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। वह महज 42 वर्ष की थीं।

  • घटना मुंबई के अंधेरी–लोखंडवाला इलाके के निकट हुई और रात लगभग 11 बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी। 

  • पति पराग त्यागी और तीन अन्य साथी उन्हें लेकर बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल गए, लेकिन वहां उन्हें Dead on Arrival घोषित कर दिया गया।

कन्फर्मेशन और पोस्टमार्टम


स्वास्थ्य पृष्ठभूमि

  • शेफाली लम्बे समय से एपिलेप्सी (मिर्गी) और डिप्रेशन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझती रही थीं।

  • हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर फिटनेस, जीवन और आत्म–प्रेम को लेकर प्रेरणादायक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था—“वक्त आ गया है जिंदगी को जीने का।” यह पोस्ट उनकी मौत से केवल कुछ दिन पहले वायरल हुई थी।


करियर और लोकप्रियता

  • शेफाली का जन्म 15 दिसंबर 1982, मुंबई में हुआ और उन्होंने बी.ई. (IT) की डिग्री भी ली थी।

  • 2002 में ‘कांटा लगा’ रीमिक्स वीडियो से उन्हें रातों-रात पहचान मिली, जिसे यूट्यूब पर 100 मिलियन से अधिक बार देखा गया।

  • उन्होंने बॉलीवुड में ‘मुझसे शादी करोगी’ फिल्म (सलमान–अक्षय के साथ) और कन्नड़ फिल्म ‘हुडुगारु’ में भी काम किया।

  • टीवी पर उन्होंने Nach Baliye 5 & 7 और Bigg Boss 13 जैसे शो में भाग लिया।

  • 2018 में ALTBalaji की वेब सीरीज़ ‘Baby Come Naa’ में भी मुख्य भूमिका निभाई।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!