Sonam: मेडिकल के वक्त सोनम की हालत देख दंग रह गई पुलिस, सामने आया CCTV फुटेज

Edited By Updated: 09 Jun, 2025 09:08 PM

sonam police was stunned to see sonam s condition during medical cctv

शिलांग हत्याकांड की मास्टरमाइंड बताई जा रही सोनम रघुवंशी को जब मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया, तो वहां के सीसीटीवी में कैद हुए उसके हाव-भाव और चेहरे के भाव ने पुलिस को भी हैरान कर दिया। जिस महिला पर अपने ही पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप...

नेशनल डेस्क:  शिलांग हत्याकांड की मास्टरमाइंड बताई जा रही सोनम रघुवंशी को जब मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया, तो वहां के सीसीटीवी में कैद हुए उसके हाव-भाव और चेहरे के भाव ने पुलिस को भी हैरान कर दिया। जिस महिला पर अपने ही पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है, वह मेडिकल जांच के दौरान न तो डरी हुई दिखी और न ही तनाव में - उल्टा उसका शांत और सामान्य बर्ताव पुलिस के लिए भी चौंकाने वाला था।  

बता दें कि कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है, और अब इस जघन्य अपराध की परतें खुलती जा रही हैं। शिलांग की शांत वादियों में, एक सुनसान सड़क पर राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस केस की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ही निकली।

ऐसे रचा गया कत्ल का प्लान:
जांच में पता चला है कि सोनम पहले से ही राज कुशवाहा नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध में थी। शादी के बाद भी दोनों के बीच लगातार संपर्क बना रहा। इसी दौरान दोनों ने राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची। राज ने शिलांग में खुद न जाकर, सुपारी किलर्स को भेजा। शार्प हथियारों से लैस तीन हत्यारे – आकाश, विशाल और आनंद – सोनम के इशारे पर पहले से शिलांग में डटे हुए थे। साजिश के तहत सोनम ने राजा को एक सुनसान इलाके में ले जाकर फंसाया, जहां पहले से घात लगाए बैठे तीनों हत्यारों ने उस पर हमला कर दिया। राजा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

कत्ल के बाद की चालें:
हत्या के तुरंत बाद, सोनम और तीनों हत्यारे गुवाहाटी पहुंचे, जहां वे एक रात ठहरे और फिर अलग-अलग दिशाओं में निकल गए। उनका अगला गंतव्य चेरापूंजी बताया जा रहा है। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, टेक्निकल सबूत और सोनम की कॉल डिटेल्स ने सारी कहानी उजागर कर दी। राजा की मौत के बाद भी सोनम जिंदा थी, यह जानकारी मिलते ही पुलिस का शक उस पर गहराया। कॉल रिकॉर्ड से खुलासा हुआ कि वह लगातार राज कुशवाहा के संपर्क में थी।

पुलिस का एक्शन और गिरफ्तारियां:
पुलिस की तेजी से कार्रवाई में सबसे पहले ललितपुर से आकाश की गिरफ्तारी हुई। फिर इंदौर से विशाल और राज को पकड़ा गया। सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक ढाबे से हिरासत में लिया गया, जबकि पांचवें आरोपी आनंद को सागर से गिरफ्तार किया गया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!