Sonam: पति से शारीरिक संबंध बनाने से पहले सोनम ने रखी थी चौंकाने वाली शर्त, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Edited By Updated: 12 Jun, 2025 09:15 AM

sonam raja kamakhya devi temple marriage physical relations

राजा रघुवंशी की हत्या के रहस्य से परदा हटता जा रहा है, और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में दिल दहला देने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। एक हनीमून ट्रिप, एक मंदिर में पूजा की आड़ और गहरे जंगलों में रची गई...

 नेशनल डेस्क: राजा रघुवंशी की हत्या के रहस्य से परदा हटता जा रहा है, और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में दिल दहला देने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। एक हनीमून ट्रिप, एक मंदिर में पूजा की आड़ और गहरे जंगलों में रची गई साजिश—पूरी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती, लेकिन यह हकीकत है।

क्या है मामला?
इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम नाम की युवती से शादी हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद दंपती असम और मेघालय की यात्रा पर निकले। सोनम ने राजा को भरोसा दिलाया कि  शारीरिक संबंधों के जरिए शादी को परिपूर्ण करने से पहले वे गुवाहाटी स्थित प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। राजा ने इस पर सहमति जताई और दोनों 20 मई को पूर्वोत्तर पहुंचे। 

 जंगल में रची गई थी मौत की पटकथा

जांच के अनुसार, सोनम और उसके प्रेमी ने पहले ही राजा की हत्या की योजना बना रखी थी। उनका इरादा था कि मेघालय के नोंग्रियात गांव के पास के घने जंगलों में मौका पाकर राजा की हत्या कर दी जाए, क्योंकि वहां एकांत होता है और पुलिस या आम लोगों की नजर से बचना आसान होता।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोनम ने राजा को ट्रेकिंग के बहाने जंगलों में चलने के लिए राजी किया, लेकिन 22 और 23 मई को उस इलाके में पर्यटकों की मौजूदगी के कारण उनकी योजना पर पानी फिर गया। इसके बाद उन्होंने वेइसाडोंग वॉटरफॉल के पास हत्या को अंजाम दिया और राजा का शव एक गहरी खाई में फेंक दिया।

कैसे हुआ खुलासा?
पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि सोनम और राजा के मेघालय पहुंचने के ठीक अगले दिन, 21 मई को हत्यारे भी गुवाहाटी पहुंच गए थे। 23 मई को जब दंपती एक होमस्टे से निकले और फिर वापस नहीं लौटे, तो मामला संदिग्ध हो गया। पुलिस की गहन जांच में धीरे-धीरे सारी परतें खुलती चली गईं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!