'सुप्रीम कोर्ट के जज' ने 30 दिन में कमाए 1.04 करोड़ रुपए, 200 बैंक खाते खुलवाकर पुलिस हुई दंग

Edited By Updated: 02 Jul, 2025 11:31 PM

supreme court judge earned rs 1 04 crore in 30 days

यूपी पुलिस ने बुधवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने खुद को ED और CBI के अधिकारी और फिर सुप्रीम कोर्ट के जज बताकर हरिदन परिवार को "डिजिटल अरेस्ट" कर दिया। इसके बाद एक नकली ऑनलाइन कोर्ट में झांसा देकर करीब 1.04 करोड़ रुपए की ठगी की गई।

नेशनल डेस्कः यूपी पुलिस ने बुधवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने खुद को ED और CBI के अधिकारी और फिर सुप्रीम कोर्ट के जज बताकर हरिदन परिवार को "डिजिटल अरेस्ट" कर दिया। इसके बाद एक नकली ऑनलाइन कोर्ट में झांसा देकर करीब 1.04 करोड़ रुपए की ठगी की गई। हैरान कर देने वाली बात यह है कि उसके पास से 200 बैंक अकाउंट थे। जब पुलिस ने जांच की तो बैलेंस देख हर कोई दंग रह गया।


 धोखाधड़ी का तरीका (मोदी ऑपरेशन)


गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई

  • पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान की: सचिन, प्रशांत, गौतम सिंह, संदीप कुमार, सैयद सैफ, आर्यन शर्मा और पवन यादव जिनकी उम्र 20–28 वर्ष है।

  • उन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318,319, 204 और आईटी एक्ट की धारा 66(c), 66(d) के तहत कार्रवाई की गई।


 "डिजिटल अरेस्ट" स्कैम क्या है?

डिजिटल अरेस्ट स्कैम वह धोखाधड़ी है, जिसमें अपराधी खुद को पुलिस, CBI/ED अधिकारी या जज बताकर वीडियो कॉल से व्यक्ति को "अलगाव" में रखकर पीड़ित को फर्जी केस में फंसाकर पैसे ऐंठते हैं ।

  • पीड़ित को घर में बंद रखकर उसकी वीडियो निगरानी करते हैं।

  • उसके बैंक खाता नंबर OTP ले लेते हैं और धमकी देकर पैसे ट्रांसफर करवाते हैं।


सावधानियां और पुलिस की सलाह

  • यथार्थ: भारत में "डिजिटल अरेस्ट" की कोई वैधानिक प्रक्रिया नहीं है; कोई भी अधिकारी वीडियो कॉल पर गिरफ्तारी नहीं करता।

  • संशयित कॉल का जवाब न दें: +91 के अलावा अन्य देशों के नंबर से वीडियो कॉल किसी भी अधिकारी की ओर से नहीं आएगा।

  • जानकारी साझा न करें: OTP, बैंक डिटेल्स कभी न दें।

  • पुलिस को रिपोर्ट करें: 100/112 पर तत्काल शिकायत करें और हेल्पलाइन नंबर 1530/1930 पर रिपोर्ट करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!