Edited By Pardeep,Updated: 16 Jun, 2025 06:05 AM

जयपुर से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX196 में यात्रियों को 5 घंटे तक बिना एयर कंडीशनिंग के बंद विमान में रखा गया, जिससे यात्री बेहाल हो गए।
नेशनल डेस्कः जयपुर से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX196 में यात्रियों को 5 घंटे तक बिना एयर कंडीशनिंग के बंद विमान में रखा गया, जिससे यात्री बेहाल हो गए। इस दौरान न तो विमान में कोई क्रू सदस्य मौजूद था और न ही यात्रियों को कोई जानकारी दी गई। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें यात्री अपनी परेशानियों को साझा किया।
घटना का विवरण:
फ्लाइट का प्रस्थान समय शाम 7:25 बजे था, लेकिन तकनीकी कारणों से यह सुबह 12:44 बजे उड़ान भर पाई और जयपुर सुबह 2:44 बजे पहुंची। इस दौरान विमान में एयर कंडीशनिंग काम नहीं कर रही थी, जिससे यात्रियों को अत्यधिक गर्मी और पसीने की समस्या का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आर्ज़ू सेठी ने इस स्थिति का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर साझा किया, जो अब तक 1.8 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।
यात्रियों की प्रतिक्रिया:
वीडियो में यात्रियों को पंखा झलते और सहायता बटन दबाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन कोई भी क्रू सदस्य उनकी मदद के लिए नहीं आता। आर्ज़ू सेठी ने कहा कि उन्होंने कई बार क्रू बटन दबाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने इसे लापरवाही की इंतहा करार दिया और कहा कि अगर अब भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में इससे भी बड़ा हादसा हो सकता है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की प्रतिक्रिया:
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें दुबई टीम से रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है और वे मामले की जांच कर रहे हैं।