'आतंकवाद से प्यार बा, भूखी नंगी सरकार बा...' राजगढ़ के इस युवा कवि ने पाकिस्तान की उड़ाई खिल्ली

Edited By Updated: 09 May, 2025 03:34 PM

the poet of rajgarh wrote ka ba in pakistan

इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश भर में पाकिस्तान के प्रति लोगों का गुस्सा साफ देखा जा सकता है। इसी माहौल में मध्य प्रदेश के एक कवि चेतन ने पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाते हुए एक गीत लिखा है जिसे उन्होंने...

नेशनल डेस्क। इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश भर में पाकिस्तान के प्रति लोगों का गुस्सा साफ देखा जा सकता है। इसी माहौल में मध्य प्रदेश के एक कवि चेतन ने पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाते हुए एक गीत लिखा है जिसे उन्होंने लोकप्रिय गायिका नेहा राठौर के अंदाज में गाकर सुनाया है।

आतंकवाद से प्यार और भूखी सरकार का मजाक

कवि चेतन का यह वायरल वीडियो नेहा राठौर की गायन शैली में है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर कटाक्ष किया है। अपने गीत में वे कहते हैं, आतंकवाद से प्यार बा, भूखी नंगी सरकार बा, भीख मांगने यूएन जाते मियां बार बार बा का बा, पाकिस्तान में का बा। मिला दिया है हूर से ऑपरेशन सिंदूर से अब तुम अपनी सूरत देखो मिलती है लंगूर से ये तो बस ट्रेलर हैं प्यारे और पड़ेगी मार बा का बा, पाकिस्तान में का बा। पहले तो पानी रोक दिया फिर मॉक ड्रिल का शोक दिया सारे आतंकी अड्डों को घर में घुसकर ठोक दिया अब भी अगर जो न सुधरे फिर होगा आर पार बा का बा, पाकिस्तान में का बा।" इन पंक्तियों के जरिए उन्होंने पाकिस्तान के आतंकवाद से कथित प्रेम और उसकी आर्थिक बदहाली पर तंज कसा है साथ ही संयुक्त राष्ट्र में बार-बार मदद मांगने की आदत का भी मजाक उड़ाया है।

सिंदूर का करारा जवाब, ट्रेलर अभी बाकी

आगे वे 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहते हैं, "मिला दिया है हूर से ऑपरेशन सिंदूर से अब तुम अपनी सूरत देखो मिलती है लंगूर से ये तो बस ट्रेलर हैं प्यारे और पड़ेगी मार बा का बा, पाकिस्तान में का बा।" इन पंक्तियों में उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को पाकिस्तान के लिए एक करारा जवाब बताया है और यह भी संकेत दिया है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है आगे और भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: ‘Operation Sindoor’ की रात बिहार के घरों गूंजीं 12 किलकारियां, बेटी को दिया सिंदूरी नाम तो बेटे का रखा सिंदूर

 

पानी रोका, अड्डे ठोके, अब होगा आर-पार

चेतन यहीं नहीं रुकते, वे आगे कहते हैं, "पहले तो पानी रोक दिया फिर मॉक ड्रिल का शोक दिया सारे आतंकी अड्डों को घर में घुसकर ठोक दिया अब भी अगर जो न सुधरे फिर होगा आर पार बा का बा, पाकिस्तान में का बा।" इन पंक्तियों में उन्होंने भारत द्वारा उठाए गए कदमों जैसे पानी रोकने और आतंकी अड्डों पर कार्रवाई करने का उल्लेख किया है और यह चेतावनी भी दी है कि अगर पाकिस्तान अब भी नहीं सुधरता है तो आर-पार की लड़ाई हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: PAK को एक और झटका: सीमा पर घुसपैठ की नापाक कोशिश नाकाम, जैश के 7 आतंकियों का सफाया

 

छप्पन इंची छाती और खुली छूट का दम

अपने गीत में कवि चेतन भारतीय सेना के पराक्रम का भी बखान करते हैं, "देख पसीना छुटल बा, दुश्मन का मुंह सुजल बा, छप्पन इंची छाती का दम, तोहरे के न बुझल बा, सेना को अब खुली छूट है, फाड़ देगी कपार बा का बा, पाकिस्तान में का बा।" इन पंक्तियों में उन्होंने दुश्मन की घबराहट और भारतीय सेना की ताकत का वर्णन किया है।

धर्म नहीं, कर्म देखकर मारेंगे

अंत में वे आतंकवाद के मुद्दे पर एक मजबूत संदेश देते हैं, "धर्म देख कर मारा है हम कर्म देख कर मारेंगे बेशर्मी का भूत तुम्हारे सिर से अभई उतारेंगे लश्कर वश्कर हिजबुल विजबुल सब्बे फरार बा का बा, पाकिस्तान में का बा।" इन पंक्तियों में उन्होंने आतंकवादियों के कर्मों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है और यह भी दावा किया है कि लश्कर और हिजबुल जैसे सभी आतंकी संगठन अब भाग रहे हैं।

कुल मिलाकर कवि चेतन का यह गीत 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश में व्याप्त भावनाओं को व्यक्त करता है और पाकिस्तान की हरकतों का मजेदार अंदाज में करारा जवाब देता है जिसकी वजह से यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!