राजनीति जगत में बड़ा भूचाल, वक्फ बिल पर नाराजगी के बीच इन नेताओं ने दिया इस्तीफा

Edited By Updated: 04 Apr, 2025 12:04 PM

these leaders resigned amidst resentment over the waqf bill

वक्फ संशोधन बिल के समर्थन ने बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है। इस बिल के खिलाफ जेडीयू के मुस्लिम नेताओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। नाराज नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक के बाद एक झटके देने शुरू कर दिए हैं। जेडीयू से कई बड़े...

नेशनल डेस्क: वक्फ संशोधन बिल के समर्थन ने बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है। इस बिल के खिलाफ जेडीयू के मुस्लिम नेताओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। नाराज नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक के बाद एक झटके देने शुरू कर दिए हैं। जेडीयू से कई बड़े मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है, जिससे पार्टी के अल्पसंख्यक आधार पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

वक्फ संशोधन बिल क्या है?

वक्फ संशोधन बिल पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में पास हो चुका है। अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद यह कानून का रूप ले लेगा। इस बिल को लेकर देशभर में बहस हो रही है, खासकर मुस्लिम समुदाय में इसे लेकर अलग-अलग राय देखने को मिल रही है। बिहार में जेडीयू के मुस्लिम नेता इस बिल के समर्थन से खासे नाराज नजर आ रहे हैं।

नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, तबरेज सिद्दीकी अलीग ने दिया इस्तीफा

बिहार जेडीयू के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद तबरेज सिद्दीकी अलीग ने इस बिल के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा कि वक्फ संशोधन बिल के प्रति नीतीश कुमार के समर्थन ने उनके विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया है। तबरेज सिद्दीकी अलीग का इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

अफजल अब्बास का बड़ा बयान, मुस्लिम समाज में नाराजगी

बिहार शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और जेडीयू नेता अफजल अब्बास ने भी खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि इस बिल के कारण मुस्लिम समाज में जबरदस्त गुस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि जेडीयू के मुस्लिम नेता इस बिल के खिलाफ थे और उनकी राय नहीं ली गई।

कासिम अंसारी और नवाज मलिक ने भी दिया इस्तीफा

इससे पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता कासिम अंसारी ने भी वक्फ बिल के विरोध में इस्तीफा दे दिया था। वहीं, नवाज मलिक ने भी इस बिल को गलत बताते हुए विरोध जताया है। लगातार हो रहे इस्तीफों से पार्टी की अल्पसंख्यक राजनीति को बड़ा झटका लग सकता है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!