Heavy Rain Alert: इन राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी का तांडव, IMD की सख्त चेतावनी जारी

Edited By Updated: 08 Jan, 2026 08:09 PM

these states face the risk of heavy rain and snowfall the imd has issued alert

इस बार मानसून देशभर में बेहद मेहरबान रहा और कई राज्यों में रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई। आमतौर पर माना जाता है कि मानसून के विदा होते ही बारिश पर ब्रेक लग जाता है, लेकिन इस बार मौसम ने सबको चौंका दिया है। जहां एक ओर कई राज्यों में कड़ाके की ठंड शुरू...

नेशनल  डेस्क: इस बार मानसून देशभर में बेहद मेहरबान रहा और कई राज्यों में रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई। आमतौर पर माना जाता है कि मानसून के विदा होते ही बारिश पर ब्रेक लग जाता है, लेकिन इस बार मौसम ने सबको चौंका दिया है। जहां एक ओर कई राज्यों में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर बादलों की आवाजाही अब भी बनी हुई है। 2025 में जमकर बारिश हुई और 2026 की शुरुआत भी जोरदार बारिश के संकेत दे रही है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए 9, 10 और 11 जनवरी को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया है।

हिमाचल प्रदेश में फिर बिगड़ेगा मौसम

मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिली थी और सीजन खत्म होने के बाद भी रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहा। पहाड़ी राज्य में ठंड का असर पहले ही तेज हो चुका है। अब मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 9, 10 और 11 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने के आसार हैं।

केरल में थमने का नाम नहीं ले रही बारिश

केरल में मानसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया था, जो अब तक पूरी तरह थमा नहीं है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 9, 10 और 11 जनवरी को केरल में एक बार फिर तेज बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान कई जिलों में तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है।

इन राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम उग्र रूप दिखा सकता है। तमिलनाडु और कर्नाटक में 9, 10 और 11 जनवरी को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसी अवधि में उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में भी रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार, माहे, पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ मौसम के और बिगड़ने की आशंका जताई गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!