Edited By Parveen Kumar,Updated: 23 Apr, 2025 06:02 PM

कश्मीर के बाइसरण में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने ओडिशा के बालासोर जिले के एक परिवार की जिंदगी बदल दी। आतंकियों ने 41 साल के प्राशांत सतपथी की गोली मारकर हत्या कर दी। ये भयानक घटना उनके बेटे और पत्नी के सामने हुई, जब वे रोपवे से उतर रहे थे।
नेशनल डेस्क : कश्मीर के बाइसरण में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने ओडिशा के बालासोर जिले के एक परिवार की जिंदगी बदल दी। आतंकियों ने 41 साल के प्राशांत सतपथी की गोली मारकर हत्या कर दी। ये भयानक घटना उनके बेटे और पत्नी के सामने हुई, जब वे रोपवे से उतर रहे थे।
प्राशांत, बालासोर के CIPET (सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) में अकाउंट्स असिस्टेंट के पद पर काम कर रहे थे। वे अपने परिवार के साथ LTC के तहत छुट्टियों में कश्मीर घूमने आए थे। इस यात्रा के लिए उन्होंने कई महीनों तक पैसे बचाए थे।
बेटे और पत्नी के सामने मारी गई गोली
उनकी पत्नी प्रिया दर्शनी आचार्य ने बताया कि जैसे ही वे रोपवे से नीचे उतरे, तभी आतंकियों ने सिर में गोली मार दी। प्राशांत वहीं गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के करीब एक घंटे बाद सेना मौके पर पहुंची।
गांव में छाया मातम
जैसे ही ये खबर उनके गांव ईशानी पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मां सदमे में हैं और कुछ बोल नहीं पा रहीं। उनके भाई सुशांत सतपथी ने बताया कि प्राशांत कश्मीर जाने को लेकर बहुत उत्साहित थे।
सरकार की मदद और अंतिम संस्कार
प्राशांत का शव बुधवार रात को भुवनेश्वर लाया गया। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के निर्देश पर दिल्ली स्थित ओडिशा रेजिडेंट कमिश्नर पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसमें राज्य सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।