बांग्लादेश की जश्न-ए-आजादी और फिर भारत बंद, आज इन खबरों पर है देश-दुनिया की नजर

Edited By vasudha,Updated: 26 Mar, 2021 10:02 AM

today the world will be watched these news

शुक्रवार की शुरुआत एक नई चिंता के साथ हुई। कोरोना की रफ्तार ने जहां देश में हाहाकार मचा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के भारत बंद ने भी कुछ मुश्किलें बढा दी है। आज घर से निकलने से पहले लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी। देश में जारी इस हलचल के बीच...

नेशनल डेस्क: शुक्रवार की शुरुआत एक नई चिंता के साथ हुई। कोरोना की रफ्तार ने जहां देश में हाहाकार मचा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ   किसानों के भारत बंद ने भी कुछ मुश्किलें बढा दी है। आज घर से निकलने से पहले लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी। देश में जारी इस हलचल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की जश्न-ए-आजादी में शामिल हाने ढाका के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा मुंबई से आज एक दुखद घटना भी सामने आई है, यहां एक अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई। इसी तरह ही बड़ी खबरें हम पल पल आप तक पहुंचाते रहेंगे, जिससे जानना आपके लिए बहुत जरुरी है।

PunjabKesari

पीएम मोदी  बांग्लादेश के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश के लिए रवाना हो गए जहां वह दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने विमान में सवार मोदी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका के लिए रवाना । अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान वह हमारे मित्रवत पड़ोसी के साथ सहयोग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

 

मुंबई में अस्पताल में लगी आग
मुंबई के एक अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई, जबकि 70 अन्य मरीजों को बचा लिया गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल सनराइज अस्पताल में आधी रात को आग लग गई। मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच यह घटना हुई है।

PunjabKesari

किसानों ने जाम किए रास्ते  
देश के कई हिस्सों में आज रेल और सड़क परिवहन के प्रभावित होने की संभावना है तथा बाजार भी बंद रह सकते हैं क्योंकि केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने संपूर्ण ‘भारत बंद' का आह्वान किया है। हालांकि पांच चुनावी राज्यों में यह बंद नहीं होगा। संयुक्त किसान मोर्चे के अनुसार देश भर में राष्ट्रव्यापी बंद 26 मार्च को सुबह छह बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा जो दिल्ली की तीन सीमाओं-सिंघू, गाजीपुर और टीकरी पर किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर किया जा रहा है। मोर्चे के नेता दर्शनपाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि बंद के दौरान सब्जियों और दूध की आपूर्ति भी रोकी जाएगी।

PunjabKesari
भारत में दूसरी लहर से हाहाकार
भारत में दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है। वीरवार को  संक्रमण के 53,476 नए मामले आए जो इस साल अभी तक एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस कुल मामले 1,17,87,534 पर पहुंच गए हैं।  सिर्फ 5 दिनों में ही एक्टिव मरीज़ों की संख्या 3 लाख से बढ़कर 4 लाख हो गई। माना जा रहा है कि वायरस की दूसरी लहर पहली से भी ज्यादा विकराल रूप ले सकती है।

 

भारत और इंग्लैंड के बीच आज मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पुणे में खेला जाएगा। पहले वनडे मैच में विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 66 रनों के करारी शिकस्त दी थी। भारत टीम आज मैच जीतकर टेस्ट और टी20 सीरीज की तरह वनडे सीरीज में अपने नाम करना चाहेगी।  टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन भारतीय टीम के पास वनडे में भी पहले स्थान पर काबिज होने का मौका है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!