Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Jun, 2025 11:17 AM

अगर आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किसी को छोड़ने या लेने जाते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बुधवार से स्टेशन के अजमेरी गेट पर पार्किंग को लेकर नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसका मकसद स्टेशन पर ट्रैफिक की भीड़ को कम करना और पार्किंग में...
नेशनल डेस्क: अगर आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किसी को छोड़ने या लेने जाते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बुधवार से स्टेशन के अजमेरी गेट पर पार्किंग को लेकर नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसका मकसद स्टेशन पर ट्रैफिक की भीड़ को कम करना और पार्किंग में पारदर्शिता लाना है।
क्या है नई व्यवस्था?
अब स्टेशन पर किसी भी वाहन — चाहे प्राइवेट हो या कमर्शियल — को पहले 8 मिनट तक कोई पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा। यानी यदि आप किसी को छोड़ने आए हैं और 8 मिनट के भीतर वापस निकल जाते हैं, तो आपसे एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा।
लेकिन अगर आप ज्यादा देर रुकते हैं, तो जेब पर असर पड़ेगा:
-
8 से 15 मिनट तक रुकने पर: ₹50
-
15 से 30 मिनट तक रुकने पर: ₹200
-
30 मिनट से अधिक रुकने पर: ₹500 और वाहन को टो कर लिया जाएगा
कैसे होगा पेमेंट?
नए सिस्टम में फास्टैग के जरिए शुल्क वसूला जाएगा। जो वाहन फास्टैग से लैस नहीं हैं, उनके लिए एंट्री पॉइंट पर एक कियोस्क होगा जहां से पार्किंग रसीद मिल सकेगी। शुल्क निकासी बिंदु (exit point) पर वसूला जाएगा, जहां बूम बैरियर लगाए गए हैं।
यात्रियों को लेने वालों के लिए नियम
स्टेशन परिसर में सिर्फ छोड़ने वाले वाहन ही प्रवेश कर पाएंगे। जो लोग किसी यात्री को लेने आ रहे हैं, उनके लिए एक अलग पार्किंग क्षेत्र निर्धारित किया गया है, क्योंकि आमतौर पर प्रतीक्षा समय 8 मिनट से अधिक होता है। इससे यह स्पष्ट है कि स्टेशन प्रबंधन अब पार्किंग में अनुशासन और गति लाने पर जोर दे रहा है।
क्यों किया गया बदलाव?
अजमेरी गेट पर लंबे समय से पार्किंग अव्यवस्था, ट्रैफिक जाम और अवैध वसूली की शिकायतें मिलती रही हैं। उत्तर रेलवे द्वारा शुरू की गई यह नई एक्सेस-कंट्रोल्ड पार्किंग व्यवस्था यातायात को सुचारू बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।