अब 100 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी सस्ती आलू-पूरी, छोले-भटूरे

Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 Apr, 2024 10:10 AM

traveling train passengers food low prices railways station  irctc

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब यात्रियों को बेहद कम दाम में खाना मिल जाएगा। इसका फायदा यात्रियों को स्टेशन पर ही मिलेगा। बता दें कि   रेलवे ने IRCTC के साथ मिलकर देश के 100 स्टेशनों पर बजट फूड की सुविधा दी है।

नई दिल्लीः ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब यात्रियों को बेहद कम दाम में खाना मिल जाएगा। इसका फायदा यात्रियों को स्टेशन पर ही मिलेगा। बता दें कि   रेलवे ने IRCTC के साथ मिलकर देश के 100 स्टेशनों पर बजट फूड की सुविधा दी है।

इसके तहत 20 और 50 रुपये में भरपेट खाना दिया जाता है। इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पिछले साल देश के 51 रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया गया था। इसके तहत 20 रुपये में सात पूड़ी, सूखी आलू की सब्जी और अचार जबकि 50 रुपये में पाव भाजी, मसाला डोसा, छोले-कुलचे, छोले-भटूरे, खिचड़ी, पोंगल, राजमा चावल और छोले चावल दिए जाते हैं। यात्री इनमें से अपनी पसंद का कोई भी एक फूड ले सकता है। तीन रुपये में 300 ग्राम पीने का पानी है।

कोच के पास ट्रॉली
योजना के तहत फूड ट्रॉली ट्रेन के उन कोच के करीब खड़ी की जाती हैं, जहां जनरल बोगी होती हैं। रेलवे का कहना है कि बजट फूड कोई भी खरीद सकता है लेकिन यह स्कीम जनरल कोच वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर ही चलाई जा रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!