Sukma: शहीद जवान को दो महीने के बेटे ने दी अंतिम विदाई, भावुक पल देखकर पूरा गांव रोया

Edited By Updated: 08 Jan, 2025 01:50 PM

two month old son gave last farewell martyred soldier

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हाल ही में हुए नक्सली हमले में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को इन जवानों का अंतिम संस्कार किया गया और उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। शहीद जवानों को सलामी दी गई और उनकी शहादत को नमन करते हुए यह...

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हाल ही में हुए नक्सली हमले में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को इन जवानों का अंतिम संस्कार किया गया और उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। शहीद जवानों को सलामी दी गई और उनकी शहादत को नमन करते हुए यह प्रण लिया गया कि उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी।

सुदर्शन वेट्टी का दिल दहला देने वाला विदाई दृश्य
इस दौरान, शहीद जवान सुदर्शन वेट्टी के दो महीने के बेटे ने अपने पिता को अंतिम विदाई दी, जो हर किसी के लिए एक बेहद भावुक क्षण था। गीदम थाना क्षेत्र, दंतेवाड़ा के रहने वाले सुदर्शन वेट्टी की शहादत पर उनके परिवार समेत हजारों लोग उपस्थित थे। जब उनका बच्चा पिता की अंतिम यात्रा में उन्हें गोद में लेकर विदाई दे रहा था, तो यह दृश्य दिल को झकझोर देने वाला था। वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखों में आंसू थे और माहौल गमगीन था। शहीद जवान की वीरता और बलिदान को याद करते हुए सभी ने उन्हें सलाम किया।

व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान - मुख्यमंत्री 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद जवानों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि शहीद जवान सुदर्शन वेट्टी का बलिदान कभी नहीं भुलाया जाएगा। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जवान का छोटा सा बच्चा जब अपने पिता को विदाई दे रहा था, तो वह दृश्य हर किसी को भावुक कर गया।

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को बनाया निशाना 
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने विस्फोटक से लदी एक वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास ब्लास्ट कर दिया था। इस धमाके में वाहन के परखच्चे उड़ गए और विस्फोट वाली जगह पर एक बड़ा गड्ढा बन गया। यह हमला उस समय हुआ जब सुरक्षाबल बीजापुर में अपना एंटी-नक्सली ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रहे थे। हमलावरों ने कुटरू थाना के पास अंबेली गांव के आसपास कुटरू-बेद्रे रोड पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। इस हमले में डीआरजी के 8 जवान और एक नागरिक ड्राइवर शहीद हो गए।

शहीदों की वीरता को सलाम
यह हमला इतना भयावह था कि उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और पूरे इलाके में दहशत फैल गई। शहीद जवानों के बलिदान को न सिर्फ उनके परिवारों ने, बल्कि पूरे राज्य और देश ने सलाम किया। इस हमले के बाद राज्य सरकार और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!