Edited By Monika Jamwal,Updated: 29 Oct, 2021 12:05 PM

ब्रिटेन की सेना प्रमुख जनरल सर मार्क कार्लेटन-स्मिथ ने बृहस्पतिवार को भारतीय सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर का दौरा किया।
श्रीनगर : ब्रिटेन की सेना प्रमुख जनरल सर मार्क कार्लेटन-स्मिथ ने बृहस्पतिवार को भारतीय सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर का दौरा किया।
सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "ब्रिटेन की सेना के चीफ आफ जनरल स्टाफ जनरल सर मार्क कार्लेटन-स्मिथ ने चिनार कोर का दौरा किया और इसके जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडेय और स्थानीय कमांडरों के साथ बातचीत की।"
ब्रिटेन सेना प्रमुख की कश्मीर यात्रा के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया था।
जनरल कार्लेटन-स्मिथ भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने दोनों देशों की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से दिल्ली में सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के साथ बातचीत की थी।