Edited By Anu Malhotra,Updated: 02 Jun, 2025 05:24 PM

यूक्रेन ने रूस के भीतर लगभग 4,000 किलोमीटर अंदर घुसकर एक ऐसा साहसिक हमला किया है, जिसने क्रेमलिन में खलबली मचा दी है। एक साथ 5 रूसी एयरबेस पर किए गए भीषण ड्रोन अटैक ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हिला कर रख दिया है। अब रूस की तरफ से एक जबरदस्त...
इंटरनेशनल डेस्क; यूक्रेन ने रूस के भीतर लगभग 4,000 किलोमीटर अंदर घुसकर एक ऐसा साहसिक हमला किया है, जिसने क्रेमलिन में खलबली मचा दी है। एक साथ 5 रूसी एयरबेस पर किए गए भीषण ड्रोन अटैक ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हिला कर रख दिया है। अब रूस की तरफ से एक जबरदस्त जवाबी हमले की तैयारी की जा रही है—और इस बार बात सिर्फ पारंपरिक हथियारों तक सीमित नहीं रह सकती।
‘शैतान-2’ से कांपता है पश्चिम, रूस का परमाणु ताबूत तैयार!
रूस के पास कुछ ऐसे परमाणु हथियार हैं, जो दुनिया के किसी भी हिस्से को मिनटों में तबाह करने की ताकत रखते हैं। इनमें सबसे खतरनाक मिसाइल है "RS-28 सरमत", जिसे पश्चिमी देशों ने "Satan-2" का नाम दिया है। यह इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल एक बार में 15-16 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और इसकी रेंज 13,000 से 16,000 किलोमीटर तक मानी जाती है।
पूरे शहर नहीं, सभ्यताएं मिटा सकती हैं रूस की मिसाइलें
रूस की परमाणु मिसाइलें इतनी ताकतवर हैं कि अगर इनका उपयोग हुआ तो न केवल यूक्रेन के शहर बल्कि पूरी मानवता खतरे में पड़ सकती है। यूक्रेन के हालिया हमले के बाद रूस के सैन्य रणनीतिकार अब अपने सबसे घातक विकल्पों की ओर झुकते दिख रहे हैं।
रूस के प्रमुख घातक हथियार और मिसाइलें:
1. इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलें (ICBMs)
-
RS-28 Sarmat (Satan-2): यह रूस की सबसे अत्याधुनिक और विनाशकारी ICBM है, जो परमाणु हथियारों से लैस होती है। यह एक बार में दुनिया के कई हिस्सों को निशाना बना सकती है।
-
Tochka-U: यह मध्यम दूरी की मिसाइल है, जो दुश्मन के सामरिक ठिकानों पर सटीक हमला करती है।
-
Iskander-M: कम दूरी की लेकिन बेहद घातक मिसाइल, जिसका इस्तेमाल सामरिक टारगेट जैसे कमांड सेंटर्स पर किया जाता है।
2. क्रूज मिसाइलें
-
Kalibr: रूस की समुद्र आधारित मिसाइल, जो अत्यंत सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदती है। यूक्रेन युद्ध में इसका कई बार उपयोग हो चुका है।
-
Kh-101: यह लंबी दूरी की एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है जो रूसी बमवर्षक विमानों से छोड़ी जाती है।
3. परमाणु हथियार
रूस के पास भारी मात्रा में रणनीतिक और सामरिक परमाणु हथियार हैं। ये हथियार युद्ध में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन इनका प्रयोग वैश्विक संतुलन के लिए बेहद संवेदनशील मुद्दा है।
4. हाइपरसोनिक मिसाइलें
5. फाइटर जेट और ड्रोन
6. मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS) और भारी तोपें