Edited By Radhika,Updated: 10 Jan, 2026 04:14 PM

उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता ने एक वीडियो जारी कर अपनी सुरक्षा और सम्मान को लेकर गंभीर चिंता जताई है। पीड़िता का आरोप है कि जेल में बंद पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थक और परिवार के लोग सोशल मीडिया पर उसकी पहचान उजागर कर रहे हैं...
Unnao rape case: उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता ने एक वीडियो जारी कर अपनी सुरक्षा और सम्मान को लेकर गंभीर चिंता जताई है। पीड़िता का आरोप है कि जेल में बंद पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थक और परिवार के लोग सोशल मीडिया पर उसकी पहचान उजागर कर रहे हैं और उसका चरित्र हनन (Character Assassination) किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- अब चिल्लाकर बोलेगी कार— 'रुकिए! आगे खतरा है', भारत में 2026 से शुरू होगी V2V Technology
जंतर-मंतर पर शक्ति प्रदर्शन के जरिए दबाव बनाने की कोशिश
पीड़िता ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले एक आगामी विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए इसे 'शक्ति प्रदर्शन' करार दिया। उसका कहना है कि एक विशेष समाज द्वारा आयोजित यह धरना देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) को डराने और न्यायपालिका पर दबाव बनाने का प्रयास है, ताकि फैसला सेंगर के पक्ष में कराया जा सके।
ये भी पढ़ें- Trump Venezuela oil deal: ट्रंप ने दी भारत को वेनेजुएला से तेल खरीदने की इजाजत, रखी ये शर्त
ऐश्वर्या सेंगर पर साधा निशाना
कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर के हालिया इंटरव्यूज पर प्रतिक्रिया देते हुए पीड़िता ने कहा कि उन्हें 'सनसनीखेज' तरीके से पेश कर नेता बनाने की कोशिश की जा रही है। पीड़िता ने भावुक होते हुए कहा, "कहा जाता है कि परिवार में केवल चार लोग हैं, तो फिर ये समर्थकों की भारी भीड़ कहाँ से आ रही है? अगर आप चाहते हैं कि मैं और मेरे बच्चे जिंदा रहें, तो मेरा मानसिक उत्पीड़न बंद करें।"
ये भी पढ़ें- क्या आपको भी आया है GST अधिकारी का कॉल? रुकिए, ये एक बड़ी साजिश हो सकती है! सरकार ने जारी की चेतावनी
AI और तकनीक के गलत इस्तेमाल का आरोप
पीड़िता ने इससे पहले दिल्ली के वसंत कुंज थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी सोशल मीडिया आईडी हैक कर AI के जरिए उसकी और उसके ससुराल वालों की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। पीड़िता के मुताबिक डिजिटल माध्यमों से उसे और उसके परिवार को लगातार डराया-धमकाया जा रहा है।