अमेरिकी प्रवक्ता टैमी ब्रूस बोलीं- हम भारत और पाकिस्तान के साथ लगातार संवाद बनाए हुए हैं

Edited By Updated: 02 May, 2025 10:05 AM

us state dept spokesperson tammy bruce on india pakistan tensions

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही सीमा पर तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण...

नेशनल डेस्क. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही सीमा पर तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार फायरिंग की जा रही है, जिससे सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है। जवाब में भारतीय सेना भी पूरी सतर्कता के साथ मोर्चा संभाले हुए है।

PunjabKesari

ऐसे तनावपूर्ण समय में अमेरिका ने एक बार फिर भारत का समर्थन करते हुए स्पष्ट किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अमेरिका इस पूरी स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है।  अमेरिका भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के साथ लगातार संवाद बनाए हुए है।

टैमी ब्रूस ने जानकारी दी कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बातचीत की है। इस बातचीत में उन्होंने दोनों देशों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और टकराव को बढ़ने से रोकें। अमेरिका चाहता है कि दक्षिण एशिया में स्थिरता बनी रहे और कोई बड़ा संकट खड़ा न हो।

टैमी ब्रूस ने अपने बयान में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका का पूरा समर्थन प्राप्त है और अमेरिका भारत के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा। अमेरिका दोनों देशों की सरकारों से शांति की दिशा में प्रयास करने की लगातार अपील कर रहा है।

इस बीच LoC पर गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है और भारतीय सेना हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!