विजय रूपाणी की अंतिम विदाई पर भावुक हुए बेटे ऋषभ, बोले- सभी 270 परिवारों के लिए दुख की घड़ी

Edited By Harman Kaur,Updated: 16 Jun, 2025 01:16 PM

vijay rupani s son rishabh became emotional at his last farewell

हाल ही में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार आज राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस हादसे ने न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश को...

नेशनल डेस्क: हाल ही में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार आज राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस हादसे ने न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे ऋषभ रूपाणी और बेटी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गुजरात लौट आए हैं। अपने पिता की अंतिम विदाई से पहले ऋषभ रूपाणी बेहद भावुक नजर आए और पहली बार मीडिया के सामने अपनी भावनाएं साझा कीं।

ऋषभ रूपाणी ने क्या कहा?
ऋषभ ने कहा कि, "यह सिर्फ हमारे परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी 270 परिवारों के लिए दुख की घड़ी है, जिन्होंने इस विमान हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उन सभी नेताओं का आभार जताया जो इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इन नेताओं ने सिर्फ उनके परिवार को ही नहीं, बल्कि उन सभी प्रभावित परिवारों को भी सहारा दिया है। साथ ही उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल पुलिस, स्वास्थ्यकर्मियों, सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड और आरएसएस कार्यकर्ताओं के योगदान की भी सराहना की।

"पिता ने हजारों लोगों के जीवन को छुआ"
ऋषभ रूपाणी ने कहा कि उनके पिता ने अपने 50 से 55 वर्षों के राजनीतिक जीवन में हजारों लोगों से न सिर्फ जुड़ाव बनाया, बल्कि उनके जीवन को भी प्रभावित किया। आज जब वह नहीं हैं, तो वही लोग उनके परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से पार्टी कार्यकर्ता राजकोट पहुंच रहे हैं और संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने अंत में भावुक होकर कहा, "हमें पूरे देश से जो प्रेम और समर्थन मिल रहा है, वही इस समय हमारे लिए सबसे बड़ा संबल है।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!