भारत और ब्रिटेन के रिश्तों पर क्या बोले पूर्व पीएम बॉरिस जॉनसन?, गुजरात में भव्य स्वागत पर कह दी बड़ी बात

Edited By Yaspal,Updated: 12 Nov, 2022 03:51 PM

what did former pm boris johnson say on the relations between india and britain

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को कहा कि भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबंध अभूतपूर्व रूप से आगे बढ़ते रहेंगे और दोनों देशों को आज एक दूसरे की पहले से अधिक जरूरत है

नई दिल्लीः ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को कहा कि भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबंध अभूतपूर्व रूप से आगे बढ़ते रहेंगे और दोनों देशों को आज एक दूसरे की पहले से अधिक जरूरत है। जॉनसन ने दोनों देशों को मुक्त व्यापार समझौता को अंतिम रूप देने को कहा क्योंकि वह इसके लिये अगली दिवाली का इंतजार नहीं कर सकते।

हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मेलन' को संबोधित करते हुए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम खतरनाक एवं कठिन समय में रह रहे हैं, ऐसे में दोनों देशों को आज एक दूसरे की पहले से अधिक जरूरत है।'' उन्होंने कहा कि उनकी ओर से शुरू किया गया कोई भी अभियान इतना सफल नहीं रहा जितना इस वर्ष अप्रैल में उनका गुजरात दौरा और वहां सचिन तेंदुलकर की तरह से स्वागत किये जाने का कार्यक्रम था।

जॉनसन ने कहा, ‘‘मेरी तस्वीर चारों ओर थी और सड़कों पर हजारों की संख्या में लोग नाचते हुए अभिवादन कर रहे थे।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उन्होंने इस दौरे के दौरान भारत-ब्रिटेन साझेदारी के भविष्य के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि उनकी बातचीत शानदार रही और इसके परिणाम भी सामने आए। उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे देशों से ब्रिटेन आने वाले छात्रों में भारत का पहला स्थान है और 1,08,000 भारतीय छात्र हमारे शिक्षा उद्योग को समर्थन प्रदान करते हैं।''

जॉनसन ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौते के बिना भी दोनों देशों के द्विपक्षीय कारोबार में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अंतत: मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देना है जो रहस्यमय तरीके से उनके (जॉनसन) पद छोड़ने के बाद से आगे नहीं बढ़ पा रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मोदी और मैंने कहा था कि यह दिवाली तक हो जायेगा। मैं मुक्त व्यापार समझौते के लिए अगली दिवाली का इंतजार नहीं कर सकता।'' जॉनसन ने कहा, ‘‘जिस सरकार का मैंने गर्व के साथ नेतृत्व किया था, उसमें दुनिया के किसी अन्य देश से अधिक भारतीय मूल के मंत्री थे। इसकी बड़ी उपलब्धि यह रही है कि मेरा स्थान लेने वाले भारतीय मूल के ही हैं।''

गौरतलब है कि पिछले महीने सुनक ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बने। सुनक ने लिज ट्रस का स्थान लिया। जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी थीं। जॉनसन ने कहा कि वह जानते हैं कि सुनक के नेतृत्व में ये मजबूत एवं विधितापूर्ण संबंध उसी प्रकार से आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों को आज एक दूसरे की पहले से अधिक जरूरत है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि हम खतरनाक एवं कठिन समय में रह रहे हैं।''

जॉनसन ने बिना उकसावे के यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पुतिन हार जायेंगे और यह उचित भी होगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोगों के अपने देश से प्यार और साहस के आगे पुतिन पराजित होंगे। उन्होंने कहा कि इससे सैन्य उपकरणों का रूस का निर्यात भी प्रभावित होगा। जॉनसन ने कोविड के खिलाफ टीके को लेकर भारत, ब्रिटेन सहयोग की सराहना की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!