पुलिस वाहन से चोट लगने के कारण महिला की मौत, अधिकारी समेत 3 घायल

Edited By Updated: 26 Jan, 2026 11:47 PM

woman dies after being hit by a police vehicle three others

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोमवार दोपहर पुलिस क्षेत्राधिकारी के सरकारी वाहन से चोट लगने के कारण सड़क पर पैदल जा रही एक महिला की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि एक ट्रक अचानक पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी के वाहन के सामने आ गया, तभी...

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोमवार दोपहर पुलिस क्षेत्राधिकारी के सरकारी वाहन से चोट लगने के कारण सड़क पर पैदल जा रही एक महिला की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि एक ट्रक अचानक पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी के वाहन के सामने आ गया, तभी महिला को बचाने के लिए जब पुलिस वाहन के चालक ने उसे बायीं तरफ मोड़ा तो उस महिला को ट्रक और पुलिस वाहन से चोट लग गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

दुर्घटना के दौरान पुलिस वाहन सड़क के किनारे पलट गया और उसमें सवार क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय, उनका गनर और वाहन चालक घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहां से उन्हें बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन में सवार सभी लोग खतरे से बाहर हैं। मृतक महिला की पहचान खड़पाथर की निवासी अस्पताली देवी (55) के रूप में हुई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!