Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Jun, 2025 12:48 PM

हैदराबाद के बाहरी इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक महिला ने रेल की पटरियों पर कार चलाई, जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला ने यहां शंकरपल्ली में करीब आठ किलोमीटर तक कार चलाई।
नेशनल डेस्क: हैदराबाद के बाहरी इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक महिला ने रेल की पटरियों पर कार चलाई, जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला ने यहां शंकरपल्ली में करीब आठ किलोमीटर तक कार चलाई।

पुलिस के अनुसार, महिला मानसिक रूप से परेशान लग रही थी और उसने कार रोकने पर पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने की कोशिश की। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसे काबू करके मेडिकल जांच के लिए भेज दिया।

उन्होंने कहा कि महिला एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती है। अधिकारी ने कहा कि रेलवे पुलिस घटना के संबंध में मामला दर्ज करेगी। रेलवे सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि दो मालगाड़ियां और दो यात्री ट्रेन लगभग 20 मिनट तक बाधित रहीं।

ये भी पढ़ें...
- आजादी के 78 साल बाद भी इस गांव में आज तक किसी ने नहीं डाला गया वोट, जानें अनोखी वजह
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जहां हर नागरिक को वोट डालने का अधिकार है। लेकिन उत्तराखंड का एक गांव ऐसा भी है, जिसने आज़ादी के 78 सालों में कभी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। न यहां कोई बूथ सजा, न कोई वोट पड़ा। फिर भी गांव में विकास की कमी नहीं है। यह कहानी है नैनीताल जिले के तल्ला बोथों गांव की, जहां लोकतंत्र की एक अलग मिसाल देखने को मिलती है। यहां के लोग ना तो चुनाव का बहिष्कार करते हैं और ना ही व्यवस्था से नाराज हैं, फिर भी आज तक किसी ने वोट नहीं डाला। उत्तराखंड के इस गांव की खासियत यह है कि यहां हर बार प्रधान निर्विरोध चुना जाता है। यानी कोई भी चुनाव नहीं होता, कोई प्रचार नहीं होता और मतदाताओं को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होती। गांव के लोग पहले ही आपस में मिल-बैठकर तय कर लेते हैं कि अगला प्रधान कौन होगा। जो व्यक्ति गांव की सेवा के लिए सबसे उपयुक्त लगता है, उसी को सब मिलकर चुन लेते हैं।