'अब भी वक्त है…जल्दी सोना, चांदी और बिटकॉइन में लगाएं...', एक्सपर्ट की सबसे बड़ी सलाह

Edited By Updated: 15 Apr, 2025 10:59 AM

robert kiyosaki is bullish again on gold silver and bitcoin

'Rich Dad Poor Dad' जैसी बेस्टसेलर किताब के लेखक और चर्चित अमेरिकी इन्वेस्टमेंट गुरु रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर से निवेशकों को चेताया है। उन्होंने साफ कहा है कि अभी भी बहुत देर नहीं हुई है और लोगों को सोना

इंटरनेशलन डेस्क: 'Rich Dad Poor Dad' जैसी बेस्टसेलर किताब के लेखक और चर्चित अमेरिकी इन्वेस्टमेंट गुरु रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर से निवेशकों को चेताया है। उन्होंने साफ कहा है कि अभी भी बहुत देर नहीं हुई है और लोगों को सोना, चांदी और बिटकॉइन में निवेश जरूर करना चाहिए। उनका मानना है कि यह तीनों एसेट्स ऐसे समय में आपकी वित्तीय सुरक्षा को मजबूत बना सकते हैं जब बाजार में अस्थिरता बनी हुई है। 
रॉबर्ट कियोसाकी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “कृपया सोना, चांदी और बिटकॉइन को सुनिए। वे आपको कुछ बताने की कोशिश कर रहे हैं। सोना रिकॉर्ड हाई पर है, चांदी की मांग बढ़ रही है और बिटकॉइन में भी तेजी बनी हुई है। क्या आप ध्यान दे रहे हैं?” उन्होंने अपने फॉलोअर्स से यह सवाल किया कि क्या वे बाजार की इन हलचलों को समझ पा रहे हैं, या फिर आने वाले समय के लिए खुद को तैयार करने में चूक कर रहे हैं।

बाजार में क्यों दिख रही तेजी?

कियोसाकी के अनुसार, यह तेजी कोई इत्तेफाक नहीं है। उन्होंने पहले ही अपनी किताबों — Rich Dad’s Prophecy, Fake, Who Stole My Pension — में दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक और बॉन्ड मार्केट क्रैश की चेतावनी दी थी और अब उनका दावा है कि वह संकट शुरू हो चुका है। उनका कहना है कि मौजूदा आर्थिक माहौल में डॉलर कमजोर हो रहा है, स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स से उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं मिल रहा है। ऐसे में लोगों को अपनी निवेश रणनीति में बदलाव करना होगा।

केंद्रीय बैंकों पर भी साधा निशाना

रॉबर्ट कियोसाकी ने अमेरिका समेत कई देशों के केंद्रीय बैंकों को "बैंकिंग कार्टेल" का हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि ये संस्थान मिलकर अर्थव्यवस्था को उस दिशा में ले जा रहे हैं जहां आम लोगों को घाटा और नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसलिए उन्हें सलाह है कि निवेशक अब पारंपरिक निवेश साधनों से हटकर गोल्ड, सिल्वर और क्रिप्टोकरेंसी जैसे सुरक्षित एसेट्स की ओर रुख करें।

भारत में क्या हैं मौजूदा रेट्स?

सोना (24 कैरेट, 10 ग्राम): ₹95,180
चांदी (1 किलोग्राम): ₹99,800
बिटकॉइन (1 BTC): $85,362.35 (₹71 लाख से अधिक)

बिटकॉइन की बात करें तो यह पिछले 5 सत्रों में 7.25% चढ़ा है। हालांकि इस साल अब तक इसकी कीमतों में कुल मिलाकर 8.67% की गिरावट देखी गई है। लेकिन कियोसाकी इसे गिरावट नहीं, बल्कि खरीदारी का मौका मानते हैं।

चांदी को बताया सबसे मूल्यवान

इस महीने की शुरुआत में रॉबर्ट कियोसाकी ने चांदी को सोने और बिटकॉइन से ज्यादा महत्वपूर्ण बताया। उनका कहना है कि:

* सोने और बिटकॉइन की सप्लाई सीमित है लेकिन स्थिर बनी रहेगी
* चांदी की डिमांड लगातार बढ़ रही है और इसकी सप्लाई में कमी आ रही है

उन्होंने बताया कि चांदी का इस्तेमाल आज सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहनों, डिफेंस, चिकित्सा उपकरण, जल शुद्धिकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कई आधुनिक क्षेत्रों में हो रहा है। यह औद्योगिक मांग कीमतों को ऊपर ले जा सकती है और निवेशकों के लिए मुनाफे का मौका बन सकती है।

बिटकॉइन को माना भविष्य का पैसा

रॉबर्ट कियोसाकी लंबे समय से बिटकॉइन को लेकर बुलिश रहे हैं। उन्होंने कई बार कहा है कि जब भी बिटकॉइन की कीमत गिरे, वह उसे एक मौका मानते हैं। उनका मानना है कि फ्यूचर में बिटकॉइन अस्थिर आर्थिक सिस्टम के विकल्प के तौर पर उभरेगा और यह डिजिटल करेंसी लोगों के पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा होनी चाहिए।

निवेशकों के लिए सलाह: अब भी वक्त है

रॉबर्ट कियोसाकी का कहना है कि जो लोग अभी भी इन तीन एसेट्स — सोना, चांदी और बिटकॉइन में निवेश करते हैं, वे आर्थिक संकट के समय में विजेता साबित हो सकते हैं। उन्होंने भरोसा जताया है कि ये एसेट्स आने वाले वर्षों में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!