100 साल बाद हिली अमेरिका की साख, Moody’s ने घटाई क्रेडिट रेटिंग, बढ़ते कर्ज पर जताई चिंता

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 17 May, 2025 04:33 PM

a big blow to america its credit standing broken after 100 years

एक सदी से भी ज़्यादा वक्त तक अमेरिका की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे भरोसेमंद और मजबूत माना जाता था, लेकिन अब इस छवि को बड़ा झटका लगा है। दुनिया की प्रमुख रेटिंग एजेंसी Moody's ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को 'AAA' से घटाकर 'Aa1' कर दिया है।

इंटरनेशनल डेस्क: एक सदी से भी ज़्यादा वक्त तक अमेरिका की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे भरोसेमंद और मजबूत माना जाता था, लेकिन अब इस छवि को बड़ा झटका लगा है। दुनिया की प्रमुख रेटिंग एजेंसी Moody's ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को 'AAA' से घटाकर 'Aa1' कर दिया है। यह बदलाव अमेरिका की आर्थिक विश्वसनीयता को लेकर उठी चिंताओं का सीधा संकेत है।

AAA से Aa1 क्यों?

Moody's के मुताबिक अमेरिका लगातार बढ़ते घाटे, ब्याज चुकाने के खर्च और ऋण के स्तर को संभालने में असफल रहा है। ये वो संकेत हैं जो किसी देश की आर्थिक सेहत को कमजोर बताते हैं। रेटिंग में गिरावट का मतलब है कि अमेरिका की कर्ज चुकाने की क्षमता अब उतनी परिपक्व नहीं रही, जितनी पहले थी।

कौन-कौन कर चुका है डाउनग्रेड?

Moody's वो संस्था है जिसने 1917 से अमेरिका को परफेक्ट AAA रेटिंग दी थी, यानी 100 साल से भी ज़्यादा वक्त तक अमेरिका की आर्थिक छवि एकदम चमकदार रही थी।

क्या है AAA रेटिंग का मतलब?

AAA रेटिंग किसी भी देश की सबसे बेहतरीन क्रेडिट स्थिति को दर्शाती है। यह बताती है कि

  • देश की वित्तीय स्थिति मजबूत है

  • देश के डिफॉल्ट करने की संभावना बेहद कम है

  • निवेशक वहां सुरक्षित निवेश कर सकते हैं

लेकिन अब जब यह रेटिंग घट गई है, तो अमेरिका को उधार लेने में ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है और इसका असर वैश्विक निवेशकों के भरोसे पर भी पड़ सकता है।

मूडीज ने क्या कहा?

Moody's का साफ कहना है कि अमेरिका का ऋण और ब्याज भुगतान अनुपात बीते एक दशक में तेजी से बढ़ा है और यह अन्य देशों की तुलना में कहीं ज्यादा है। साथ ही यह भी जोड़ा कि अमेरिका की आर्थिक ताकत अब भी बनी हुई है, लेकिन लंबे समय तक घाटे और बढ़ते ऋण से जोखिम बढ़ गया है। Moody's को उम्मीद है कि 2035 तक अमेरिका का कुल सरकारी कर्ज उसके GDP का 134% तक पहुंच सकता है, जो 2024 में 98% था।

व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया

व्हाइट हाउस ने Moody's की रेटिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि "बाइडेन प्रशासन पिछली सरकार की गड़बड़ियों को ठीक करने में जुटा है।" प्रवक्ता कुश देसाई ने यह भी तंज कसा कि अगर Moody's वाकई निष्पक्ष होती तो पिछले चार वर्षों की आर्थिक नीतियों की आलोचना जरूर करती।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में और क्या चल रहा है?

वर्ष 2024 की पहली तिमाही के आंकड़े बताते हैं कि

  • अमेरिकी अर्थव्यवस्था 0.3% की दर से सिकुड़ गई

  • इसके पीछे वजह बनी सरकारी खर्च में गिरावट और आयात में उछाल

  • कई कंपनियों ने टैरिफ बढ़ने से पहले ज्यादा सामान मंगाया, जिससे घरेलू उत्पादन को नुकसान हुआ

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!