Banking News: भारत में रिटेल बिजनेस समेटने की तैयारी में डॉयचे बैंक, खरीदारी की दौड़ में दो बड़े भारतीय बैंक

Edited By Updated: 20 Nov, 2025 10:47 AM

deutsche bank preparing to close retail business in india

जर्मनी का डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) भारत में अपना रिटेल और वेल्थ मैनेजमेंट बिज़नेस बंद करने की तैयारी कर रहा है। इस कारोबार को खरीदने की दौड़ में दो बड़े निजी बैंक कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक शामिल हैं। आठ वर्षों में यह दूसरा मौका है जब डॉयचे...

बिजनेस डेस्कः जर्मनी का डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) भारत में अपना रिटेल और वेल्थ मैनेजमेंट बिज़नेस बंद करने की तैयारी कर रहा है। इस कारोबार को खरीदने की दौड़ में दो बड़े निजी बैंक कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक शामिल हैं। आठ वर्षों में यह दूसरा मौका है जब डॉयचे बैंक भारत में अपनी रिटेल इकाई बेचने की कोशिश कर रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भारतीय बैंकों ने डॉयचे बैंक के पोर्टफोलियो का मूल्यांकन पूरा कर लिया है और फिलहाल डील की कीमत पर बातचीत जारी है। बिक्री के लिए रखे गए पोर्टफोलियो में पर्सनल लोन और कुछ मॉर्टगेज शामिल हैं, हालांकि दोनों का सटीक हिस्सा स्पष्ट नहीं है। बैंक के वेल्थ मैनेजमेंट बिज़नेस में लगभग ₹25,000 करोड़ की एसेट अंडर मैनेजमेंट है। मार्च 2025 में बैंक को अपने रिटेल बिज़नेस से ₹2,455 करोड़ का रेवेन्यू मिला, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4% अधिक है।

यह भी पढ़ें: SBI ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना, बंद होगी ये पुरानी सर्विस, अब क्या करें ग्राहक?

भारतीय बैंकों के लिए फायदा

ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2025 तक डॉयचे बैंक के रिटेल पोर्टफोलियो में ₹25,038 करोड़ की संपत्ति शामिल थी। बैंक के सीईओ क्रिश्चियन सीविंग ने वैश्विक स्तर पर लागत घटाने और लाभ बढ़ाने के लिए पुनर्गठन योजना शुरू की है, जिसके तहत भारत के रिटेल कारोबार से पूरी तरह बाहर निकलने की रणनीति बनाई गई है।

कोटक और फेडरल बैंक इस पोर्टफोलियो को खरीदकर अपने रिटेल और वेल्थ मैनेजमेंट बिज़नेस का विस्तार करना चाहते हैं, क्योंकि यह डॉयचे बैंक के हाई-वैल्यू ग्राहकों तक पहुंच बनाने का अवसर देता है।

विदेशी बैंकों की चुनौतियां

भारत में विदेशी बैंकों को स्थानीय बड़े बैंकों से कड़ी प्रतिस्पर्धा झेलनी पड़ती है। उच्च लागत और प्राइसिंग में मुकाबला न कर पाने के कारण कई विदेशी बैंक पीछे हट रहे हैं।

  • 2022 में सिटीबैंक ने अपना रिटेल और क्रेडिट कार्ड बिज़नेस एक्सिस बैंक को बेचा।
  • इसी साल कोटक महिंद्रा बैंक ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड से ₹3,330 करोड़ का पर्सनल लोन पोर्टफोलियो खरीदा था।
  • डॉयचे बैंक 2011 में भी अपना क्रेडिट कार्ड बिज़नेस इंडसइंड बैंक को बेच चुका है।

यह भी पढ़ें: क्या दो बार ‘Cancel’ दबाने से बच जाएगा आपका PIN? सच जानकर हैरान रह जाएंगे 99% लोग

कंपनी का अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक फैसला

यूरोप के बाहर भारत ही एकमात्र देश है जहां डॉयचे बैंक का रिटेल नेटवर्क था। बैंक की 17 शाखाओं में से अधिकतर डील के बाद बंद हो जाएंगी। इस बार कंपनी का रुख पहले से ज्यादा गंभीर माना जा रहा है।

मार्च 2025 समाप्त वित्त वर्ष में डॉयचे बैंक का भारत में मुनाफा 55% उछलकर ₹3,070 करोड़ हो गया था। बैंक अब मुख्य रूप से इंवेस्टमेंट बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, ट्रेजरी, डेरिवेटिव्स और प्राइवेट वेल्थ पर फोकस कर रहा है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!