HDFC, ICICI, IDFC First और IndusInd बैंक बने निवेशकों की चर्चा का केंद्र, गूगल ट्रेंड्स में टॉप पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Apr, 2025 04:03 PM

from hdfc to indusind banking sector rocked google trends

पिछले हफ्ते बैंकिंग सेक्टर निवेशकों के बीच चर्चा का केंद्र बना रहा। जहां कुछ बैंकों ने शानदार तिमाही नतीजे पेश कर बाज़ार का भरोसा जीता, वहीं कुछ बैंक निगेटिव खबरों के चलते सुर्खियों में रहे। यही वजह रही कि गूगल ट्रेंड्स पर HDFC, ICICI, IDFC First और...

बिजनेस डेस्कः पिछले हफ्ते बैंकिंग सेक्टर निवेशकों के बीच चर्चा का केंद्र बना रहा। जहां कुछ बैंकों ने शानदार तिमाही नतीजे पेश कर बाज़ार का भरोसा जीता, वहीं कुछ बैंक निगेटिव खबरों के चलते सुर्खियों में रहे। यही वजह रही कि गूगल ट्रेंड्स पर HDFC, ICICI, IDFC First और IndusInd बैंक सबसे ज्यादा सर्च किए गए। 

HDFC बैंक: तगड़े नतीजे, निवेशकों की पहली पसंद

HDFC बैंक ने मार्च तिमाही में 17,616 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 6.7% ज्यादा है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 32,070 करोड़ रही, जिसमें सालाना आधार पर 10.3% की वृद्धि दर्ज की गई। साथ ही ग्रॉस NPA घटकर 1.33% पर आ गया। इन मजबूत आंकड़ों की वजह से निवेशकों का रुझान बैंक की ओर और भी बढ़ा।

IDFC First Bank: रणनीतिक निवेश ने बटोरी सुर्खियां

IDFC First Bank ने 7,500 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाने का ऐलान किया है, जिसमें Warburg Pincus और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) शामिल हैं। Currant Sea Investments BV अकेले 4,876 करोड़ का निवेश कर 9.8% हिस्सेदारी हासिल करेगी। बैंक के CEO वी. वैद्यनाथन ने भरोसा जताया कि यह निवेश कंपनी की ग्रोथ को तेज़ी से बढ़ावा देगा।

ICICI बैंक: शानदार ग्रोथ के साथ निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा

ICICI बैंक ने Q4FY25 में 12,629 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 18% की बढ़त है। नेट इंटरेस्ट इनकम 21,193 करोड़ रही और बैंक ने 11 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया, जिससे निवेशकों में उत्साह देखने को मिला।

IndusInd बैंक: ऑडिट जांच के चलते दबाव में शेयर

IndusInd बैंक ने Ernst & Young को 600 करोड़ रुपए के माइक्रोफाइनेंस इंटरेस्ट इनकम मामले की जांच के लिए नियुक्त किया है। यह फॉरेंसिक ऑडिट, पहले से चल रही Grant Thornton Bharat की जांच के साथ चलेगा, जो फॉरेक्स डेरिवेटिव्स अकाउंटिंग से जुड़ी है। इन खबरों के बाद बैंक के शेयर में 6% की गिरावट दर्ज हुई।
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!