ऑल टाइम हाई से नीचे आया सोना, MCX पर 56,900 के नीचे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Jan, 2023 01:46 PM

gold came down from all time high below 56 900 on mcx

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच एमसीएक्स पर सोने में चार दिनों से जारी तेजी पर बुधवार को  ब्रेक लग गया और कीमतें 56,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गई।  इससे पहले मंगलवार को कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) सोने की कीमत 57,125 रुपए प्रति...

नई दिल्लीः कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच एमसीएक्स पर सोने में चार दिनों से जारी तेजी पर बुधवार को  ब्रेक लग गया और कीमतें 56,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गई।  इससे पहले मंगलवार को कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) सोने की कीमत 57,125 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी। चांदी की कीमतों में भी फिलहाल नरमी है।

जानकारों के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में आई कमजोरी की वजह से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आज नरमी आई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में आई तेजी की वजह से भी घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट को बल मिला, क्योंकि रुपए में मजबूती से सोने का आयात सस्ता हो जाता है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,969 रुपए के मुकाबले फिसलकर 56,940 रुपए प्रति 10 ग्राम खुला। 56,990 और 56,775 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 109 रुपए यानी 0.19 फीसदी की नरमी के साथ 56,860 रुपए प्रति 10 ग्राम देखा गया।

इससे पहले मंगलवार को सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,815 रुपए के मुकाबले बढ़कर 56,986 रुपए प्रति 10 ग्राम खुला। 57,125 और 56,775 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 154 रुपए की मजबूती के साथ 56,969 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 68,542 रुपए के मुकाबले गिरकर 68,497 रुपए प्रति किलोग्राम खुला। 68,549 और 68,231 रुपए प्रति किलोग्राम के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 103 रुपए यानी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 68,439 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में भी आज सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 184 रुपए की कमजोरी के साथ 57,138 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 183 और 169 रुपए की नरमी के साथ 56,909 और 52,338 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए। चांदी की कीमतें भी 190 रुपए की गिरावट के साथ 67,947 रुपए प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.25 फीसदी की नरमी के साथ 1,932.48 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। पिछले कारोबारी सत्र में हाजिर कीमतें बढ़कर 9 महीने यानी अप्रैल 2022 के बाद के उच्चतम स्तर पर चली गई थी। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स में फिलहाल 0.08 फीसदी की गिरावट है। मार्केट को अमेरिका में गुरुवार को आने वाले जीडीपी के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!