कंपनी को मिला 220 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में जबरदस्त तेजी, दे चुका है दमदार रिटर्न

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Apr, 2025 06:01 PM

the company got an order of rs 220 crore shares rose sharply

सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की प्रमुख कंपनी Capacite Infraprojects को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कंपनी को TenX Realty Limited से ₹220 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है। बता दें कि TenX Realty, Raymond Limited की एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी है।

बिजनेस डेस्कः सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की प्रमुख कंपनी Capacite Infraprojects को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कंपनी को TenX Realty Limited से ₹220 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है। बता दें कि TenX Realty, Raymond Limited की एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी है।

इस ऑर्डर की खबर के बाद शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में मजबूती देखने को मिली। BSE पर स्टॉक 3.5% चढ़कर ₹373.55 पर पहुंच गया।

क्या कहा कंपनी ने?

Capacite Infra ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत मिलने वाला ऑर्डर रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन के दायरे में नहीं आता है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि इस डील में प्रमोटर, प्रमोटर ग्रुप या ग्रुप कंपनियों की कोई हिस्सेदारी नहीं है।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल कटियाल ने कहा, “Raymond की रियल्टी यूनिट से बार-बार ऑर्डर मिलना हमारे लिए गर्व की बात है। यह हमारे क्लाइंट्स के साथ मजबूत साझेदारी और गुणवत्ता की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम समय पर डिलीवरी और ग्राहकों की अपेक्षाओं से ऊपर प्रदर्शन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

शेयर परफॉर्मेंस: दमदार रिटर्न

  • पिछले 2 सालों में स्टॉक 183% तक चढ़ चुका है।
  • पिछले एक साल में इसमें 24% की तेजी रही है।
  • हालांकि, साल 2025 में अब तक 16.40% की करेक्शन देखने को मिली है।
  • स्टॉक ने 18 दिसंबर 2024 को ₹465 का 52 वीक हाई और 251.30 रुपए का 52 वीक लो बनाया था।
  • फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप ₹3,136 करोड़ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!